पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर SUV चढ़ाने की कोशिश, दरोगा और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल
बिहार की राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक एसयूवी कार ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की। इस घटना में दो दरोगा और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।
सीसीटीवी फुटेज।
Patna News: पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में देर रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बंजारा रेस्टोरेंट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक SUV पर सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए कार चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना में दो दरोगा और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त
घटना के समय पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग नशे में धुत थे और पुलिस की रोकने के बावजूद नहीं रुके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
यह घटना शहर में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited