Patna Electricity Bill Collection: सावधान! आज ही जमा कर दें बिल, अगले माह से हर दिन कटेगा 100 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन
Patna Electricity Connection Disconnection: राजधानी में बिजली बिल भुगतान को लेकर सख्ती बरती जा रही है। आप भी बिल जमा करने में लापरवाही कर रहे हैं तो अगले महीने आपका कनेक्शन कट जाएगा। बिजली विभाग ने बकाएदारों का कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। एक महीने का भी बिल बकाया रहने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। दरअसल, विभाग अगले दो महीने में बकाएदारों को शून्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बिहार विद्युत भवन से जारी हुआ है आदेश
- एक महीने का भी बिल बकाया रहने पर कटेगी बिजली
- बिल जमा करने को तीन महीने से अधिक समय नहीं मिलेगा
- मार्च तक बकाएदारों को शून्य करने का है लक्ष्य
Patna News: पटना में फरवरी से हर दिन बिजली विभाग के 100 बकाएदारों का कनेक्शन काटा जाएगा। उन उपभोक्ताओं का भी कनेक्शन कटेगा, जिनका एक महीने का बिल भुगतान नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं को तीन महीने से अधिक समय बिजली भुगतान के लिए नहीं दिया जाएगा। बिजली कंपनी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च तक बकाएदारों की संख्या शून्य हो। कंपनी ने पेसू समेत हर मंडल को यह आदेश दे दिया है। पेसू में एक महीने से अधिक वाले 40 हजार बकाएदार हैं। जबकि सूबे में इनकी संख्या 10 लाख से अधिक है।
बिजली कंपनी द्वारा जेईई और एईई को बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी है। इन दोनों को हर दिन मुख्यालय को कनेक्शन काटे जाने की रिपोर्ट जमा करनी है। लक्ष्य के मुताबिक कनेक्शन नहीं काटे जाने पर इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि फरवरी से मार्च तक कनेक्शन काटा जाना है। पहले भी कई बार बकाएदारों को बिल भुगतान करने के लिए कहा गया था। अब कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व संग्रह पर जोरबिजली विभाग अब राजस्व संग्रह पर जोर दे रहा है। इससे नुकसान कम होगा और लोगों को सुचारू रूप से बिजली मिलेगी। इसके लिए शहर के सभी बकाएदारों को चिह्नित कर लिया गया है। अब इनका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। बकाएदारों के लिए किस्त की भी सुविधा है। बकाएदार चार किस्त में भुगतान कर सकते हैं। इसमें उपभोक्ता बकाया राशि का 30 प्रतिशत पहली किस्त में जमा करेंगे तो कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। अधिकारी के मुताबिक पहले जिनका बिल तीन महीने से अधिक का बकाया होता था, उनका कनेक्शन कटा जाता था। इस बार एक महीने वालों का भी कनेक्शन काटा जाना है।
पटना छोड़कर अन्य शहरों में लगेगा कैंपपटना को छोड़कर सभी शहरों में बिजली बिल जमा करने के लिए कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए सभी आपूर्ति प्रमंडलों को निर्देश जारी किया गया है। एईई और जेईई को हर प्रमंडल में एक दिन कैंप लगाना है। इसके तिथि तय कर उसका प्रचार-प्रसार भी करवाना है, ताकि लोग उपस्थित होकर बिल भुगतान करें। अधिकारी ने कहा कि 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन काटने के साथ राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited