अब टिकट काउंटर पर लाइन लगाने की टेंशन खत्म, बिहार के इन स्टेशनों पर लगेंगी ATVM मशीन; यात्री खुद काट सकेंगे टिकट
समस्तीपुर रेलवे मंडल के 12 रेलवे स्टेशनों पर ATVM पहले ही कार्य कर रही है। अब रेलवे मंडल ने 13 अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर मशीन लगाई जाने की तैयारी की जा रही है। इससे यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी कतार में नहीं खड़ा होने पड़ेगा और वह स्वयं अपनी टिकल ले पाएंगे।
बिहार के समस्तीपुर जिले में रेलवे मंडल ने टिकट काउंटर पर बढ़ती भीड़ कम करने के लिए के बड़ा कदम उठाया है। यहां 13 अतिरिक्त स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine- ATVM) लगाने का निर्णय लिया है। इन मशीनों के माध्यम से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट काउंटर की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। वह एटीवीएम के माध्यम से खुद टिकट निकाल सकेंगे और काउंटर की भीड़ से बच पाएंगे। इससे उनका समय भी बचेगा। मशीन में यूपीआई के जरिए भुगतान करने की भी सुविधा है।
इन रेलवे स्टेशनों पर लगेगी मशीनडी
आरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार लहेरियासराय, सकरी, पूर्णिया कोर्ट,दौराम मधेपुरा, रुसेरा घाट, हसनपुर रोड, सलौना, बगहा, हरिनगर, जनकपुर रोड और झंझारपुर जैसे स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर जल्द ही इन स्टेशनों पर मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। बता दें कि पहले से 12 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन काम कर रही है। इस मशीन के उपयोग से यात्री आसानी से यात्रा के लिए टिकट निकाल रहे हैं और यात्रा कर रहे हैं।
12 रेलवे स्टेशनों पर पहले से है एटीवीएम की सुविधा
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान बताया, "इस मंडल में अभी बारह स्थानों पर लगभग पैंतीस एटीवीएम मशीनें लगी हुई हैं, जिससे यात्रियों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती है। यात्री स्वयं एटीवीएम से अपना टिकट काट सकते हैं, और हर स्थान पर नौ सहायक भी रखे गए हैं, कुल मिलाकर ताकि अगर किसी यात्री को एटीवीएम मशीन चलाने में कोई परेशानी हो तो वे सहायता कर सकें। लेकिन यह इतनी सरल सुविधा है कि कोई भी यात्री स्वयं टच स्क्रीन का उपयोग कर टिकट काट सकता है। अभी 13 और स्थानों पर यह प्रस्तावित है, और जैसे ही मुख्यालय से इसकी मंजूरी आएगी, हम 13 और स्थानों पर एटीवीएम मशीन लगा देंगे।"
टच स्क्रीन होगी मशीन
विनय श्रीवास्तव ने 'क्या इसमें यात्री खुद ही टिकट काट सकेंगे?' सवाल के जवाब में कहा कि "बिल्कुल, ये मशीन टच स्क्रीन होती है जिस पर आप अपना गंतव्य डालिए, उसके बाद आगे स्क्रीन पर आने वाले अन्य विकल्पों का चुनाव करें। आप जो भी चयन करेंगे, उसके अनुसार मशीन में टिकट की कीमत लिखी आएगी, जिसका आपको भुगतान करना होगा। इस मशीन में अब यूपीआई से भुगतान कर करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उसके बाद आपको आपकी टिकट मिल जाएगी। इससे सामान्य टिकट खिड़की पर भीड़ से बच सकेंगे। हालांकि अभी अग्रिम टिकट काटने की व्यवस्था नहीं है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आगे बताया, "और अधिक मशीनों का भी प्रस्ताव है ताकि टिकट खिड़की पर भीड़ हो तो यात्री स्वयं अपना टिकट काट सकें। अग्रिम टिकट काटने की अभी व्यवस्था नहीं है। लेकिन हम आगे इसके लिए भी देख रहे हैं।"
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited