Aurangabad-Darbhanga Expressway: औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से जुडेंगे बिहार के 8 और जिले, लिस्ट में शामिल है ये शहर

Patna News: औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पटना समेत बिहार के कई और जिलों से गुजरेगा। बता दें, अभी तक बिहार में जितने भी एक्सप्रेस-वे के निर्माण को मंजूरी मिली वो सभी दूसरे राज्यों से होकर गुजरते हैं।

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे बिहार के 8 जिले

Bihar News: औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (Aurangabad-Darbhanga Expressway) पटना जिले के धनरुआ और फतुहा से भी गुजरेगा। जिला प्रशासन ने इन दोनों अंचलों में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए पटना जिले में 12 मौजे में 205.25 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा भुगतान के लिए 123.24 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। अब तक भूमि मालिकों के बीच 66 करोड़ 56 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के पूरा होने से उत्तर और दक्षिणी बिहार के बीच यात्रा में और आसानी होगी। साथ ही औरंगाबाद-दरभंगा के बीच दूरी भी करीब 4 घंटे तक कम हो जाएगी।

पटना, नालंदा, अरवल समेत कई जिलों से गुजरेगा ये एक्सप्रेस

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए धनरुआ अंचल में 8 मौजा और फतुहा में 4 मौजा में भू-अर्जन की कार्रवाई की गई है। धनरुआ अंचल में 65 फीसदी मुआवजा का भुगतान किया गया है। मुआवजा भुगतान के लिए 140 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें राजस्व कागजात की कमी है। जिसके कारण मुआवजा भुगतान लंबित है। सभी रैयतों को जमीन से जुड़े दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में रैयतों से जमीन के कागजात की मांग की गई है।
End Of Feed