Bagaha News: युवक के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी बच गई जान; देखिए दिल को दहला देने वाला वीडियो

Bagaha News: इस ट्रेन हादसे के दौरान युवक को हलकी चोट आई है। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की पहचान बेतिया स्थित उत्तरवारी पोखरा निवास प्रतीक कुमार (24) के रूप में हुई है।

Bagaha News: बिहार के बगहा से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। बगहा स्टेशन पर एक युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन चमत्कार ऐसा हुआ कि उसकी जान बच गई है। इस घटना में राहत की बात यही है कि युवक मामूली रूप से घायल हुआ है।

संबंधित खबरें

बेतिया का है युवक

इस ट्रेन हादसे के दौरान युवक को हलकी चोट आई है। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की पहचान बेतिया स्थित उत्तरवारी पोखरा निवास प्रतीक कुमार (24) के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह सत्याग्रह ट्रेन से बेतिया से दिल्ली जा रहा था।

संबंधित खबरें

बिस्किट लेने उतरा था

इसी क्रम में कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट लेने के लिए बगहा स्टेशन पर उतर गया। कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट लेकर जब लौटा तो ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी, जल्दबाजी में दौड़ते हुए ट्रेन को पकड़ा, लेकिन पैर फिसलने के कारण सीधे पटरी पर जा गिरा। इस बीच ट्रेन सरकती हुई बगहा स्टेशन को छोड़कर रवाना हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed