छपरा में महावीर मेला के दौरान भीषण हादसा, छज्जा टूटने से सैकड़ों लोग नीचे गिरे; कमजोर दिल वाले न देखें ये Video

बिहार के छपरा से एक बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां महावीर मेला के दौरान भीषण हादसा हो गया। यहां करकटनुमा छज्जा गिर गया, जिस पर सैकड़ों लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर है।

महावीर मेला में बड़ा हादसा

बिहार के छपरा से एक बड़ी दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां महावीर मेला के दौरान भीषण हादसा हो गया। करकटनुमा छज्जे पर खड़े होकर सैकड़ों लोग आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे, तभी छज्जा टूट गया। छज्जा टूटने से सैकड़ों लोग नीचे गिर गए। इस हादसे का वीडियो बड़ा ही डरावना है और कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

सारण जिले में छपता के हिसुआ इलाके में हुए इस हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब एक धार्मिक जुलूस इलाके से गुजर रहा था।

उन्होंने कहा, जुलूस के लिए वहां एक अस्थायी तंबू लगाया गया था। लोग वहां एकत्र हुए थे और उनमें से कुछ लोग तंबू पर चढ़ गए... इसके बाद अस्थायी तंबू गिर गया, जिससे करीब दस लोगों को मामूली चोट आईं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सभी खतरे से बाहर हैं।

End Of Feed