गियर लगाते ही पहुंचेंगे दिल्ली से बिहार, खुलने वाला है 6 लेन का हाईटेक लिंक एक्सप्रेसवे

Ballia Link Expressway : उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की ओर से विकसित किए जा रहे बलिया लिंक एक्सप्रेसवे दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच सुगम सफर के लिए अहम भूमिका निभाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जुड़ने वाले 35 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। आइये जानते हैं ये हाईटेक लिंक मार्ग कैसे दिल्ली और पटना के बीच सफर को आसान करेगा?

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • दिल्ली से पटना वाया रोड जाने के लिए बन रहे एक्सप्रेसवे
  • बलिया लिंक एक्सप्रेसवे पटना से दिल्ली के बीच सफर को आसान बनाएगा
  • बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से महज 12 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा बलिया लिंक एक्सप्रेसवे
Ballia Link Expressway : बिहार वाया रोड सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। खासकर, दिल्ली से पटना आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। कुल मिलाकर अब सफर में 16 नहीं, बल्कि 12 घंटे ही खर्च करने पड़ेंगे। ये सुविधा मुहैया कराएगा निर्माणाधीन बलिया लिंक एक्सप्रेसवे। जी, हां ये हाईटेक ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Hitech Greenfield Link Expressway) निर्माण के साथ आकार लेने लगा है। सड़क मार्ग को ऊंचा उठाने के लिए मिट्टी भरने और अंडरपास व पुलों का विकास शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उद्घाटन के बाद दिल्ली से वाया उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में प्रवेश करना आसान होगा। तो चलिए जानते हैं इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई कितनी है और वह किन-एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा?

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

यूपी से बिहार जाने में लगेंगे सिर्फ इतने घंटे

जानकारी के लिए बता दें कि 27 फरवरी 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkar) ने इस लिंक एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इसके रूट मैप के बारे में बात करें तो यह यूपी के बलिया जिले में बनाया जा रहा है। इस सड़क मार्ग के बन जाने से यूपी-बिहार के कई जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर चढ़ा जा सकेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 340 किलोमीटर है। 6 लेन चौड़ा यह मार्ग है। दावा है कि इसके शुरू होने के बाद बलिया से बिहार के बक्सर जिले तक पहुंचने में महज आधे घंटे का समय लगेगा। इधर, लखनऊ से पटना पहुंचने में अभी 7 घंटे 40 मिनट लगते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। उधर, बक्सर और बलिया की दूरी तय करने में सिर्फ 30 मिनट का समय खर्च होगा। फिर, उसके आगे बलिया से छपरा पहुंचने में सिर्फ एक घंटा ही लगेगा। लेकिन, अगर आप अपने निजी वाहन कार इत्यादि से सफर कर रहे हैं तो बलिया से पटना पहुंचने में महज 1 घंटे 30 मिनट टाइम खर्च होगा।
End Of Feed