Begusarai Accident: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 लोगों की मौके पर मौत, 5 की हालत गंभीर
Begusarai Accident: बेगुसराय में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एनएच 31 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी।

फाइल फोटो
Begusarai Accident: बेगुसराय में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए बेगुसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण हादसा
यह भीषण हादसा नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास एनएच 31 पर हुआ। जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से चंदन महतो के बेटे अभिषेक कुमार की बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर मोहल्ले में गई थी। बारात आज सुबह लौट रही थी। इसी दौरान सुबह 4 बजे खातोपुर चौक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एनएच-31 पर डिवाइडर से टकरा गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - Bahadurgarh Blast: घर में दो जोरदार धमाकों के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना के संबंध में दूल्हे के बाबा ने बताया कि रात में बारात पहाड़पुर गांव से न्यू जाफर नगर गई थी, वहां से लौटने के दौरान मेरी गाड़ी आगे बढ़ गई। लेकिन उसके पीछे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए पांच लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हादसे में मृतकों की पहचान
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार लोग बारात से लौट रहे थे और टायर पंचर होने के कारण गाड़ी हाईवे पर पलट गई। मृतकों में पहाड़पुर गांव वार्ड 27 निवासी मनोज कुमार सिन्हा का 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार शामिल हैं। इस हादसे में अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार घायल हो गए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 25 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में गर्मी का सितम शुरू, मार्च में मई वाली गर्मी का एहसास, यहां देखें वेदर अपडेट्स

हरियाणा के दो नगर निगमों में 1100 करोड़ का घोटाला, जानें किसने लगाया यह आरोप और कौन से हैं वो दो निगम

Bihar Bird Flu: चटपट 2500 मुर्गियों ने तोड़ा दम, बर्ड फ्लू की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; H5H1 वायरस से रहें सावधान

Delhi Budget 2025-26: महिला सम्मान निधि, किसानों को 3000 और छात्रों को लैपटॉप; 10 प्वाइंट में जानें दिल्ली वालों को बजट से क्या-क्या मिला

Delhi Budget: महिला समृद्धि योजना के लिए CM रेखा गुप्ता ने दिए 5100 करोड़ रुपये, गर्भवती महिलाओं के लिए 210 करोड़ का आवंटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited