Begusarai Accident: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, 4 लोगों की मौके पर मौत, 5 की हालत गंभीर
Begusarai Accident: बेगुसराय में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एनएच 31 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी।



फाइल फोटो
Begusarai Accident: बेगुसराय में बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला गया। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए बेगुसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गाड़ी का टायर पंचर होने के कारण हादसा
यह भीषण हादसा नगर थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के पास एनएच 31 पर हुआ। जानकारी के अनुसार बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से चंदन महतो के बेटे अभिषेक कुमार की बारात साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर मोहल्ले में गई थी। बारात आज सुबह लौट रही थी। इसी दौरान सुबह 4 बजे खातोपुर चौक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एनएच-31 पर डिवाइडर से टकरा गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई। जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें - Bahadurgarh Blast: घर में दो जोरदार धमाकों के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
घटना के संबंध में दूल्हे के बाबा ने बताया कि रात में बारात पहाड़पुर गांव से न्यू जाफर नगर गई थी, वहां से लौटने के दौरान मेरी गाड़ी आगे बढ़ गई। लेकिन उसके पीछे चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए पांच लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
हादसे में मृतकों की पहचान
सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार लोग बारात से लौट रहे थे और टायर पंचर होने के कारण गाड़ी हाईवे पर पलट गई। मृतकों में पहाड़पुर गांव वार्ड 27 निवासी मनोज कुमार सिन्हा का 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार शामिल हैं। इस हादसे में अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार घायल हो गए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में धमाका, उड़ान भरते वक्त निकलने लगा धुआं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा स्टेडियम, मेट्रो कॉरिडोर-एलिवेटेड रोड देंगे रफ्तार को धार; जमीन मालिकों की चमकेगी किस्मत
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान
...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited