फिरौती मांगने का नया स्टाइल: जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाते थे और अगवा कर लेते थे; पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
Patna News in Hindi: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसके माध्यम से वे नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं को खास जगह पर बुलाते थे। बीते 22 मई को अमित कुमार को भी जॉब इंटरव्यू के लिए पटना की एक जगह पर बुलाया गया था। इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया।
पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गैंग का किया भंडाफोड़
पुलिस ने बताया, बीते बुधवार को एक अपहृत युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस की एक टीम ने औरंगाबाद के जीटी रोड स्थिति पहाड़चापी मोड पर छापा मारा, जिसके बाद पूरा खेल सामने आया। छापेमारी के दौरान दिही गांव निवासी अमित कुमार पुलिस ने छुड़ाने में सफलता हासिल की।
व्हाट्सएप ग्रुप पर बुलाते थे इंटरव्यू के लिए
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसके माध्यम से वे नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं को खास जगह पर बुलाते थे। बीते 22 मई को अमित कुमार को भी जॉब इंटरव्यू के लिए पटना की एक जगह पर बुलाया गया था। जब अमित वहां पहुंचे तो उनका अपहरण कर लिया गया, जिसके बाद गिरोह के सदस्य उनके परिवारीजनों से फिरौती की मांग करने लगे।
अमित के परिवारीजनों से मांगी गई छह लाख की फिरौती
पुलिस अधिकारी ने बताया, जॉब इंटरव्यू के लिए जब अमित निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो गिरोह के सदस्यों ने उन्हें जबरन कार में बिठाया और उनका मुंह बंद कर दिया। इस दौरान उन्हें बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद उन लोगों ने अमित के परिवारीजनों के पास एक वीडियो भेजा और छह लाख की रंगदारी की मांग की। इसके बाद अमित के परिवार वाले घबरा गए और उन्होंने आरोपियों द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। हालांकि, उन्होंने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया, अपहरण की जानकारी सामने आने के बाद मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल का गठन किया गया। इस टीम ने पटना और औरंगाबाद जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और आखिरकार सफलता मिली। पुलिस ने बताया, आरोपियों की पहचान आदर्श कुमार और एहसान अंसारी के रूप में हुई है, जबकि गया जिले के रहने वाले व्यक्ति की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है। अपराध में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited