फिरौती मांगने का नया स्टाइल: जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाते थे और अगवा कर लेते थे; पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

Patna News in Hindi: एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसके माध्यम से वे नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं को खास जगह पर बुलाते थे। बीते 22 मई को अमित कुमार को भी जॉब इंटरव्यू के लिए पटना की एक जगह पर बुलाया गया था। इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया।

पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने जॉब इंटरव्यू के नाम पर किडनैपिंग और फिरौती मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग युवाओं को जॉब इंटरव्यू के लिए किसी खास जगह पर बुलाता था और इसके बाद उनका अपहरण कर फिरौती की मांग करता था। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का कहना है कि दो आरोपी कैमूर जिले के रहने वाले हैं तो तीसरा गया जिले से है।
संबंधित खबरें
पुलिस ने बताया, बीते बुधवार को एक अपहृत युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस की एक टीम ने औरंगाबाद के जीटी रोड स्थिति पहाड़चापी मोड पर छापा मारा, जिसके बाद पूरा खेल सामने आया। छापेमारी के दौरान दिही गांव निवासी अमित कुमार पुलिस ने छुड़ाने में सफलता हासिल की।
संबंधित खबरें

व्हाट्सएप ग्रुप पर बुलाते थे इंटरव्यू के लिए

संबंधित खबरें
End Of Feed