Best Clothes Market in Patna: पटना में सबसे सस्ते कपड़ो के लिए फेमस है ये बाजार, हजार रुपये में भर जाएगा बैग

Best Clothes Market in Patna: पटना में वैसे तो सस्ते कपड़ो की कई मार्केट हैं, लेकिन कुछ मार्केट ऐसी हैं, जहां के रेट सुनकर आपके खान खड़े हो जाएंगे। इन मार्केट से आप हजार रुपये में बैग भर सकते हैं।

Best and Cheap Clothes Market in Patna Check Location Here

पटना की ये मार्केट है सबसे बेस्ट और सस्ती

Best Clothes Market in Patna: शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं है। कपड़े और जूते खरीदने के लिए लोग दूर-दूर की मार्केट तक के चक्कर मारते हैं। कम पैसों में अच्छा सामान किसे पसंद नहीं होता है। अच्छा और सस्ता सामान खरीदने के लिए लोग मेहनत करने से पहले कभी नहीं सोचते हैं। ऐसे में अगर आपको पता लगे की आपके शहर में एक ऐसी मार्केट है, जहां से आप कौड़ियों के भाव में कपड़े खरीद सकते हैं तो इससे बेहतर क्या ही होगा। आज हम आपको बिहार की राजधानी पटना की ऐसी ही दो मार्केट के बारे में बताएंगें, जहां से कौड़ियों के भाव में कपड़े खरीद सकते हैं।

कपड़े खरीदने के लिए पटना की ये मार्केट है सबसे बेस्ट

यदि आप पटना में रहते हैं या पटना घूमने गए हैं तो आप यहां की तीन मार्केट में जरूर जाएं। इन मार्केट में आपको बहुत कम रेट पर कपड़े मिल जाएंगे। इन कपड़ों के रेट के आधार पर इनकी गुणवत्ता को कम नहीं समझा जा सकता है। यहां की मार्केट से खरेदी कपड़ों की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी होती है।

हथवा मार्केट

पटना के हथवा मार्केट में आप कम दाम में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आप मात्र 200 रुपये में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन सामान मिल जाएगा। यहां लड़कियों के पर्स, लेदर बैग, साड़ी, सैंडल के साथ लड़कों की टी-शर्ट, शर्ट, जींस आदी जैसे कई कपड़े सस्ती दरों पर मिल जाएंगे।

महेंद्र मार्केट

स्ट्रीट शॉपिंग आज-कल बहुत प्रचलन में यहां आप दिल खोल कर बार्गेनिंग कर सकते हैं और सस्ते में अच्छा सामान खरीद सकते हैं। महेंद्र स्ट्रीट मार्केट लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। यहां से आप 200 से 500 रुपये के भीतर अच्छे बैग, जूते और सूट ले सकते हैं। यहां आपको कपड़ों की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी।

पटना सिटी चौक

पटना सिटी चौक की मार्केट के क्या ही कहने हैं। यहां सड़क के किनारे आपको कपड़ों की ढेरों दुकान मिल जाएंगी, जहां से आप सस्ते में अच्छे कपड़े ले सकते हैं। बिहार की राजधानी पटना में वैसे तो कई स्ट्रीट मार्केट हैं, लेकिन इन तीनों मार्केट की बात ही सबसे अलग है। यहां आपको कपड़ों के अलावा घर की सजावट का भी अच्छा सामान मिल जाएगा और यहां के खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

खेतान मार्केट

पटना में स्थित खेतान मार्केट कपड़ों के लिए सबसे बेस्ट मार्केट मानी जाती है। यहां दैनिक जीवन में पहने वाले कपड़ो के साथ आपको शादी के कपड़े भी मिल जाएंगे।

मौर्या लोक कॉम्पलेक्स

पटना की इस मार्केट में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ कपड़े भी मिल जाएंगे। यहां से आप सस्ते में कपड़े लेकर घर जा सकते हैं।

फ्रेजर रोड मार्केट

इस मार्केट में आपको विशाल मेगा मार्ट के साथ कई पॉपुलर कपड़ो के स्टोर मिल जाएंगे। इन स्टोर पर हर तरह के कपड़ों की वैरायटी मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited