Best Market to Visit in Patna 2023: पटना में संक्रांति को लेकर सजा बाजार, यहां से करें जमकर कर खरीदारी

Best Food Market to Visit in Patna: मकर संक्रांति को लेकर राजधानी का बाजार फिर से सज गया है। दिसंबर के अंतिम हफ्ते से ही शहर के चौक-चौराहों पर तिलकुट के बाजार सज जाते हैं। गया समेत कई जगहों से कारीगर यहां आकर तिलकुट बनाते हैं। इसके अलावा संक्रांति से जुड़ी अन्य चीजों की भी खूब बिक्री होती है।

पटना का तिलकुट, जिसकी संक्रांति पर होती है खूब खरीदारी

मुख्य बातें
  • पटना के मीठापुर, अनीसाबाद, बोरिंग रोड स्थित दुकानों से कर सकते हैं खरीदारी
  • औषधीय चीजों से बना तिलकुट भी बाजार में उपलब्ध
  • पटना से बाहर रहने वाले लोग पैक कराकर ले जाते हैं तिलकुट एवं गजक

Best Market to Visit in Patna 2023: दो साल के कोरोना संक्रमण काल के बाद इस बार खूब उत्साह से मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसको लेकर शहर में तिलकुट, तिल, गुड़, चुड़ा आदि की दुकानें लग गई हैं। कई स्थानीय दुकानों में भी सिर्फ तिलकुट एवं संक्रांति में खाए जाने वाले अन्य व्यंजनों को बनवाया जा रहा है।

पटना में आधा दर्जन ऐसे इलाके हैं, जहां की तिलकुट, तिल, गुड़ अच्छे होते हैं। इसमें आप बोरिंग रोड से तिलकुट की खरीदारी कर सकते हैं। यहां कई तरह के तिलकुट मिलते हैं। सबके अलग-अलग दाम भी हैं। चीनी और गुड़ के तिलकुट के अलावा खोवा, मेवा, काजू समेत कई तरह के तिलकुट बिकते हैं।

इम्यूनिटी पावर बढ़ाने वाला तिलकुटमीठापुर में चुम्मी भाई तिलकुट की दुकान है। इनके यहां औषधीय चीजों से तिलकुट बनाया जाता है। कहा जाता है कि अश्वगंधा, मुलेठी, सौंफ, लौंग डालकर तिलकुट बनाया जाता है। ताकि उपभोक्ताओं की इम्यूनिटी पावर बढ़े, जिससे कोरोना संक्रमण का उन पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। पिछले दो साल से यह दुकान भी काफी चर्चा में है। यहां 320 रुपए प्रति किलो तिलकुट बिकता है। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में तिलकुट की कई प्रसिद्ध दुकानें हैं। मीठापुर गुमटी के पास भोंदू साव की तिलकुट की दुकान है। यह दुकान 1945 से संचालित की जा रही है। पटना एवं आसपास के क्षेत्र से बाहर जाने वाले लोग यहां से तिलकुट पैक कराकर ले जाते हैं।

End Of Feed