Best Places to Visit patna: इस मंदिर में पूजा कर, पटना समेत पूरे बिहार के लोग करते हैं नए साल की शुरुआत

Best Places to Visit patna in 2023: नए साल पर लोग घूमने और पार्टी करने के अलावा मंदिरों में भी पूजा करते हैं। नए साल पर पटना स्थित इस मंदिर में पूरे बिहार से लोग माथा टेकने आते हैं। यह मंदिर उत्तर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। इस मंदिर से लोगों की इतनी गहरी आस्था जुड़ी है कि लोग एक दिन पहले ही पटना पहुंच जाते हैं, ताकि दर्शन करने का मौका मिल सके।

Photo : Twitter

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से लोगों की जुड़ी है गहरी आस्था

मुख्य बातें
  • मंदिर के गर्भगृह में हैं भगवान हनुमान की मूर्तियां
  • रामसेतु का 15 किलो का पत्थर है, यह पानी में तैरता रहता है
  • मंदिर में भगवान हनुमान की हैं दो तरह की मूर्तियां

Best Places to Visit patna in 2023: नए साल को लेकर पटना समेत पूरे बिहारवासियों में उत्साह छाया हुआ है। लोगों ने अपने परिवार और दोस्त के साथ नए साल को यादगार बनाने के लिए योजना बना रखी है। ऐसे में लोग होटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट के अलावा धार्मिक स्थलों से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि वह जा सके। हम आपको उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार पटना के एक मंदिर की जानकारी दे रहे हैं, जहां पूरे बिहार के लोग नव वर्ष पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं।
यह मंदिर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर है। इस मंदिर की काफी मान्यता है। यहां पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालु की हर मनोकामना पूरी होती है। भक्तों की आस्था का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि यहां हर दिर एक लाख रुपए से अधिक दान चढ़ता है। नए साल पर यहां हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। रामनवमी पर यह संख्या और बढ़ जाती है।

मंदिर की विशेषता

मंदिर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं। मंदिर में भगवान हनुमान के अलावा कई देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। मंदिर में रामसेतु का पत्थर रखा हुआ है। पत्थर 15 किलो का है, जो पानी में तैरता रहता है। सबसे अहम बात भगवान हनुमान की मूर्ति है। हनुमान की एक साथ युग्म मूर्तियां हैं। माना जाता है कि एक मूर्ति परित्राणाय साधूनाम यानी अच्छे लोगों के काम पूरा करने वाली है। दूसरी मूर्ति विनाशाय च दुष्कृताम्बु यानी बुरे लोगों की बुराई दूर करने वाली है।
End Of Feed
अगली खबर