Best Road to Visit in Patna 2023: पटना की इन सड़कों का सफर नहीं भूलेंगे आप, खूबसूरत नजारों के साथ लें सफर का आनंद

Best Road to Visit in Patna: पटना में हाल के वर्षों में सड़कों की स्थिति में बेहतरी सुधार हुआ है। चकाचक सड़कें देखकर लोगों का दिल खुश हो जाता हैं। कुछ ऐसी सड़कें हैं, जिस पर सफर के दौरान लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं। इन सड़कों का नजारा बेहद खूबसूरत है। इनमें से कुछ सड़कों पर वीकेंड पर भारी भीड़ भी रहती है।

patna jp ganga path (3)

पटना का जेपी गंगा पथ, जिस पर कर सकते हैं सुहाना सफर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जेपी गंगा पथ है पटना की सबसे लोकप्रिय सड़क
  • अटल पथ भी वाहन चालकों की पसंद
  • ईको पार्क रोड पर लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते

Best Road to Visit in Patna 2023: नए साल की शुरुआत के साथ लोग सैर-सपाटे की लिस्ट तैयार करने में लगे हैं। पहली जनवरी को मौज-मस्ती करने के बाद आगे कई प्लान हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आप पटना में किन जगहों पर सफर कर सकते हैं। इसमें सबसे पहला एवं लोगों की पसंदीदा सड़क है जेपी गंगा पथ। गंगा नदी किनारे बनी यह चौड़ी सड़क बेहद आकर्षक है। नदी किनारे होना एवं सड़क के ऊपर से ओवरब्रिज का गुजरना, आसपास हरियाली और खूबसूरत गोलंबर के कारण यह बेहद आकर्षक है। इस सड़क से गुजरने वाले ज्यादातर लोग अपनी सेल्फी जरूर लेते हैं। यहां वीकेंड पर जबरदस्त भीड़ होती है। फिलहाल यह सड़क दीघा से गांधी मैदान तक चालू है, जिसे इस साल के अंत तक दीदारगंज तक चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद इस सड़क पर आवागमन का आनंद और बढ़ जाएगा।

इसके अलावा अटल पथ भी बेहद खूबसूरत है। खूबसूरत प्लानिंग के तहत बनाई गई है सड़क राजधानी की दूसरी बेहतरीन सड़क बन चुकी है। चौड़ी एवं साफ-सुथरी सड़क होने के कारण लोग इससे गुजरना पसंद करते हैं। सड़क पर जाम की स्थिति कहीं नहीं रहती है। लॉन्ग ड्राइव के शौकीन हैं तो यहां आना तो बनता है।

ईको पार्क रोडशहर की तीसरी सबसे खूबसूरत सड़क ईको पार्क रोड है। सचिवालय के सामने से गुजरने वाली इस सड़क के दोनों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे हैं। खूबसूरत मकान हैं, जिनसे सड़क की खूबसूरती बढ़ जाती है। इस सड़क पर निजी छोटे वाहन ही चलते हैं। ऐसे में प्रदूषण का स्तर भी कम होता है। सड़क से निकलकर आप पटना जू के दो नंबर गेट पहुंच जाते हैं। इस सड़क से निकल राजभवन-एयरपोर्ट वाली सड़क है। यह भी काफी खूबसूरत सड़क है। रात में लाइटें जलने के बाद इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

पटना एयरपोर्ट रोडपटना एयरपोर्ट रोड प्राकृतिक खूबसूरती से पटी सड़क है। सड़क के दोनों किनारे पर बड़े-बड़े पेड़-पौधे एवं दीवारों पर कई पेंटिंग्स इस मार्ग की शोभा बढ़ा देती हैं। एयरपोर्ट से पहले वेटनरी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क भी बेहतरीन है। इन सड़कों पर तनाव मुक्त होकर सैर कर सकते हैं। यह सड़कें सेल्फी प्वाइंट भी बन चुकी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited