भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच, 27 साल बाद नए लुक में आएगी नजर

भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी। इसके साथ ही ट्रेन अब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। एलएचबी कोच लगने से ट्रेन में कम झटके लगेंगे और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।ह

lhb coach

सांकेतिक फोटो

भारतीय रेल ने भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 27 साल बाद एक बड़े बदलाव के साथ अपग्रेड किया है। अब यह ट्रेन पुराने की जगह नए एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) कोच के साथ चलेगी। साथ ही ट्रेन की रफ्तार में भी इजाफा होगा। नए कोच के साथ यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा।

ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी

मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि इस बदलाव से ट्रेन में 337 से ज्यादा सीटें उपलब्ध होंगी और यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी, लेकिन अब नए कोच के साथ यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव होगा।

एलएचबी कोच से ट्रेन में झटके लगेंगे कम

डीआरएम मनीष गुप्ता ने भागलपुर स्टेशन पर आयोजित फ्लैग ऑफ समारोह में हिस्सा लिया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा, बल्कि भागलपुर और भारतीय रेल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच के कारण ट्रेन में झटके कम लगेंगे और सफर ज्यादा आरामदायक होगा। इससे यात्रा का समय भी कम होगा, जिससे लोग आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

रेल यात्रियों ने की बदलाव की तारीफ

रेल यात्रियों ने भी इस बदलाव की तारीफ की। यात्री लक्ष्य आनंद ने कहा कि नए कोच में सफर करना सुखद अनुभव है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है और यह पुराने कोच से कहीं बेहतर है। लक्ष्य ने यह भी कहा कि यात्रियों को भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए, ताकि ट्रेन की अच्छी हालत बनी रहे। उनका मानना है कि अगर हम सब इसका ख्याल रखें, तो सफर और भी आसान और सहज हो सकता है। वहीं, एक अन्य यात्री रागिनी शाह ने खुशी जताते हुए कहा कि इस ट्रेन में सफर करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्हें नए कोच की सुविधाएं और साफ-सफाई पसंद आई। रागिनी ने कहा कि वे इस बदलाव से बहुत खुश हैं और उम्मीद करती हैं कि आगे भी ट्रेन इसी तरह मेंटेन रहे।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited