Bharat Bandh 2024: पटना से लेकर हाजीपुर तक भारत बंद जबरदस्त असर, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, ट्रैफिक प्रभावित
Bharat Bandh 2024: एससी-एसटी आरक्षण नीति में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी-एसटी मोर्चा और भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया। इसका असर बिहार के कई हिस्सों पर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी जगह-जगह यातायात को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
भारत बंद 2024
Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा और भीम आर्मी ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया था। आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी, एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और आरक्षण के अंदर उपवर्गीकरण (Subclassification) के फैसले के विरोध में भारत बंद किया गया। इसका असर भारत के विभिन्न राज्यों पर है। लेकिन बिहार में इसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। कहीं आगजनी हो रही है तो कहीं प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया है। बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर में भारत बंद का प्रभाव सबसे अधिक है। यहां प्रदर्शनकारी सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बंद को सफल बनाने के लिए आगजनी
बिहार के हाजीपुर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाते हुए प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगया और आगजनी कर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस कारण हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है। वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। भीम आर्मी के सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर भारत बंद को सफल बनाने की कोशिश की। इस बीच हाजीपुर के रामाशीष चौक, जधुआ, भगवानपुर, बिदुपुर, महनार, देसरी, राजापाकर और इंडस्ट्रियल इलाके में पूरी तरह जाम लग गया है। भारत बंद के आह्वान पर वैशाली पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। चौक-चौराहों पर पुलिस ने पैनी नजर बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें -Bharat Band 2024: यूपी में भारत बंद का प्रभाव, ये सेवाएं रहेंगी चालू; जानें बिहार, दिल्ली और राजस्थान में क्या असर
पटना में विरोध प्रदर्शन
पटना में भारत बंद को सफल बनाने के लिए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन की सहायता ली और लाठीचार्ज तक करने की नौबत आ गई है। पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। जगह-जगह जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
बिहार में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन
बिहार में भारत बंद का असर हर जगह देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना से लेकर हाजीपुर और मधेपुरा में यातायात प्रभावित है। बता दें कि जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर वाहनों की आवाजाही रोकने का प्रयास किया, जिस कारण सुरक्षाकर्मियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने आए लोगों की झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक बाधित करने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके इस मंसूबे को सफल होने नहीं दिया। टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर हुलास बैठा ने बताया कि ऊंटा चौक के पास एनएच 83 पर वाहनों की आवाजाही को बाधित करने की कोशिश करने वाले 5 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने भारत बंद में शामिल लोगों को शांतिपूर्ण बंद करने को कहा है। और उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें - Bharat Band: बिहार में आज क्या खुला रहेगा और क्या बंद? घर से निकलने से पहले जान लें
21 संगठनों ने किया भारत बंद का आह्वान
एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया। इन संगठनों का सुप्रीम के फैसले का विरोध किया और तर्क दिया कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को नुकसान पहंचेगा। राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगियों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया। इस घटनाक्रम ने शहर की सामान्य जीवन व्यवस्था को प्रभावित कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
UP Weather Today: कड़ाके की सर्दी झेल रहे यूपीवासी, इटावा रहा सबसे ठंडा शहर, 21 जनवरी को फिर होगी बारिश
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन बारिश से बढ़ेगी ठंड, आज गुरुग्राम-फरीदाबाद में कोल्ड डे का अलर्ट
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited