Bihar News: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल, सिमरन श्रीवास्तव और सिंगर छोटू पांडे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Bihar News: बिहार के कैमूर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 9 लोगों की जान गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव के साथ सिंगर छोटू पांडे की मौत की खबर सामने आई है।

भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल, सिमरन और सिंगर छोटू पांडे की सड़क हादसे में हुई मौत

Bihar News: बिहार के कैमूर इलाके में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में भोजपुरी सिनेमा की 3 मशहूर हस्तियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। कैमूर इलाके में हुए सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव और गायक छोटू पांडे की भी मृत्यु हो गई है।

सड़क दुर्घटना में भोजपुरी सितारों की गई जान

बिहार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना रविवार शाम की है। सड़क हादसा मोहनिया थाना क्षेत्र देवकली गांव के पास स्थित जीटी रोड पर हुआ था। पुलिस ने बताया कि ये दुर्घटना तब हुई थी जब एक गाड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल के साथ एक एसयूवी गाड़ी भी दूसरी लाइन में चली गई, जिसके बाद एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस भीषण सड़क हादसे में एक्ट्रेस आंचल, सिमरन और गायक छोटू पांडे के साथ नौ लोगों की मौत हो गई है।

मोहनिया थाना के डीएसपी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना के बाद सोमवार को मृतकों की पहचान की गई। मृतकों की पहचान के दौरान पता लगा कि इसमें भोजपुरी गायक छोटू पांडे के नाम से मशहूर विमलेश पांडे, एक्ट्रेस आंचल और सिमरन भी है। इसके साथ पुलिस ने अन्य मृतकों की भी पहचान कर ली है। पहचान के अनुसार मृतकों के नाम प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा, बागीश पांडे बताए गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

End Of Feed