भोजपुरी लोक गायिका देवी का दावा- उन्हें 'रघुपति राघव भजन' गाने से रोका गया, माफ़ी मांगने के लिए किया गया मजबूर

Raghupati Raghav Raja Ram Bhajan Row: भोजपुरी लोक गायिका देवी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में बिहार में एक कार्यक्रम में भाग लिया।

भोजपुरी लोक गायिका देवी

Bhojpuri Singer Devi: भोजपुरी गायिका देवी को बिहार के एक कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम गाना बंद करने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि दर्शकों ने ईश्वर अल्लाह तेरो नाम लाइन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए माफ़ी मांगी। बाद में देवी ने कार्यक्रम में बाधा डालने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की।

हालांकि, उनके प्रदर्शन ने उस समय नाटकीय मोड़ ले लिया जब उन्होंने 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाया। कथित तौर पर देवी को भजन गाना बंद करने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि कुछ दर्शकों ने 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' लाइन पर आपत्ति जताई थी।

ANI के साथ एक इंटरव्यू में देवी ने बताया कि कार्यक्रम में क्या हुआ था। उन्होंने कहा, 'मैं स्तब्ध हूं। मैं महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन गा रही थी। (बिहार) के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे सहित बड़े नेता वहां मौजूद थे। 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' लाइन आने पर 'हिंदू पुत्र संगठन' (Hindu Putra Sangathan) के कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंच पर मौजूद नेता समझ नहीं पाए कि स्थिति को कैसे संभाला जाए और उनमें से कुछ मेरे पास आए और माफी मांगने को कहा ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।'

End Of Feed