Patna Airport Flight Bird Hit: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दिल्ली से पटना आ रही गो एयरवेज की फ्लाइट हुई बर्ड हिट की शिकार

Patna Airport Flight Accident: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इस फ्लाइट में दर्जनों लोग सवार थे। पायलट की सूझबूझ की वजह से इन सबकी जान बच गई। कुछ महीने पहले भी पायलट ने अपनी सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाल दिया था। एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने एवं पास में ही चिड़ियाघर (जू) होने से अक्सर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है।

पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट हिट बर्ड की हुई है शिकार

मुख्य बातें
  • फ्लाइट की विंग से पक्षी के टकराने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
  • सुबह करीब 11:30 बजे की घटना, विंग का कुछ भाग हुआ है क्षतिग्रस्त
  • फ्लाइट की जांच करेगी टेक्निकल टीम, अभी नहीं भर सकेगी उड़ान

Patna News: पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (पटना एयरपोर्ट) पर मंगलवार को लैंडिंग के दौरान फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। गो एयरवेज की फ्लाइट G8-144 की विंग में पक्षी टकराया था। दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। फ्लाइट की विंग से पक्षी टकराने की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट ने अपनी सूझबूझ से फ्लाइट को सुरक्षित रनवे पर उतार दिया। एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, यह मंगलवार की सुबह 11:30 बजे की घटना है। जब पक्षी फ्लाइट की विंग से टकराया तो जोर की आवाज हुई।

पक्षी के टकराने से फ्लाइट की विंग का कुछ भाग दब गया है। इसके अतिरिक्त फ्लाइट को कुछ नुकसान नहीं हुआ है। फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड किया गया है। अब टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच करेगी। फिर डीजीसीए से मंजूरी मिलने के बाद ही यह फ्लाइट उड़ान भर सकेगी।

एयरपोर्ट का ट्रैफिक हुआ प्रभावित

End Of Feed