सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में बाइक सवार घुसा

Nitish Kumar Security Lapse: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है।

Nitish Kumar

नीतीश कुमार, बिहार के सीएम

Nitish Kumar Security Lapse: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जब सीएम नीतीश अपने आवास से बाहर आ रहे थे, उसी समय सीएम की सुरक्षा को तोड़ते हुए कुछ बाइक सवार उनके काफिले के बीच आ गए. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार फुटपाथ पर कूद गए और किसी तरह बाइक सवार की चपेट में आने से बच गए। सीएम ने एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को अपने आवास पर बुलाया है। इन अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक जारी है।

काफिले में बाइक सवार घुसा

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान बाइक सवार गिरोह ने गलत तरीके से सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाते समय ओवरटेक कर लिया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने फुटपाथ पर कूदकर अपनी जान बचाई. ये बाइक सवार लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाते हुए एक सड़क से गुजर रहे थे, वहीं सीएम नीतीश कुमार भी हमेशा की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और सीएम के साथ ये हादसा हो गया.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited