Bihar Weather: बिहार में लुढ़का पारा, शीतलहर का प्रकोप शुरू; हाजीपुर में प्रदूषण का कहर

Bihar Weather Updates: बिहार में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। कोहरे और ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है। इसके साथ ही प्रदूषण का भी असर दिख रहा है। बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई का लेवल 400 के पार पहुंच चुका है।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Updates: बिहार इस समय ठंड और कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 नवंबर से राज्य में कोहरा और बढ़ सकता है, जिससे ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, दिन में धूप खिलने से दिन के समय ठंड का असर कम महसूस होता है। कोहरे के साथ-साथ राज्य में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। पटना जैसे शहरों में शाम होते ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। वाहनों का धुआं और निर्माण कार्य के कारण धूलकण की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो रही है। हाजीपुर और बक्सर जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है।

दानापुर क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित

दानापुर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर सगुना मोड़ तक सड़कों पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। निर्माण कार्य और सड़क के किनारे बालू होने से धूलकण की मात्रा अत्यधिक हो गई है। गांधी मैदान क्षेत्र भी प्रदूषण के लिहाज से खराब स्थिति में है।

पटना में भी प्रदूषण का असर

इसके अलावा पटना जैसे शहरों में शाम होते ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। बुधवार को शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 18 अंक बढ़कर 276 हो गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तापमान में गिरावट और बढ़ते यातायात के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक कम था, फिर भी यह खराब श्रेणी में ही रहा।

End Of Feed