Bihar Weather: बिहार में लुढ़का पारा, शीतलहर का प्रकोप शुरू; हाजीपुर में प्रदूषण का कहर
Bihar Weather Updates: बिहार में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। कोहरे और ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है। इसके साथ ही प्रदूषण का भी असर दिख रहा है। बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई का लेवल 400 के पार पहुंच चुका है।
फाइल फोटो।
Bihar Weather Updates: बिहार इस समय ठंड और कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, 23 नवंबर से राज्य में कोहरा और बढ़ सकता है, जिससे ठंड में भी इजाफा होने की संभावना है। हालांकि, दिन में धूप खिलने से दिन के समय ठंड का असर कम महसूस होता है। कोहरे के साथ-साथ राज्य में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। पटना जैसे शहरों में शाम होते ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। वाहनों का धुआं और निर्माण कार्य के कारण धूलकण की मात्रा बढ़ने से हवा प्रदूषित हो रही है। हाजीपुर और बक्सर जैसे शहरों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है।
दानापुर क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
दानापुर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर सगुना मोड़ तक सड़कों पर धूलकण का अंबार लगा हुआ है। निर्माण कार्य और सड़क के किनारे बालू होने से धूलकण की मात्रा अत्यधिक हो गई है। गांधी मैदान क्षेत्र भी प्रदूषण के लिहाज से खराब स्थिति में है।
पटना में भी प्रदूषण का असर
इसके अलावा पटना जैसे शहरों में शाम होते ही हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। बुधवार को शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 18 अंक बढ़कर 276 हो गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तापमान में गिरावट और बढ़ते यातायात के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक कम था, फिर भी यह खराब श्रेणी में ही रहा।
हाजीपुर में एक्यूआई 400 के पार
हाजीपुर और बक्सर राज्य के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। हाजीपुर का सूचकांक 426 और बक्सर का 305 रहा, जो बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है। इन शहरों में धूलकण की मात्रा अत्यधिक पाई गई है। दानापुर क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर सगुना मोड़ तक सड़कों पर धूल का गुबार छाया रहता है। निर्माण कार्य और सड़क के किनारे बालू होने से धूलकण की मात्रा और बढ़ गई है। गांधी मैदान क्षेत्र भी प्रदूषण के लिहाज से खराब स्थिति में है।
ट्रोनों पर कोहरे का असर
कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं: कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ब्रह्मपुत्र, श्रमजीवी सहित आठ ट्रेनें बुधवार को पटना जंक्शन देरी से पहुंचीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited