खुशखबरी! पटना छोड़ो अब यहां भी बनने वाला है नया एम्स, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं...

Bihar New AIIMS: बिहार को दूसरे दरभंगा स्थित शोभन एम्स के शिलान्यस की तारीख 7 सितंबर को तय हो सकती है। फिलहाल, जमीन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एम्स की डिजाइन फाइनल करने के लिए कमेटी बना दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में दूसरे एम्स की निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।

बिहार में बनेगा नया एम्स

Bihar New AIIMS: बिहार के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किसी अन्य राज्य की तरफ नहीं देखना पड़ेगा। अब पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के अतिरिक्त दरभंगा में भी एम्स बनाने की कवायत तेज हो गई है। दरभंगा स्थित शोभन में एम्स अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार 37.31 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को सौंपेगी। इससे पहले भी 12 अगस्त को नीतीश सरकार ने केंद्र को 150.13 एकड़ जमीन हवाले की थी। फिलहाल, शिलान्यास की तारीख निर्धारित नहीं हो सकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि IGIMS स्थित आंखों के हाईटेक अस्पताल का 6 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं, इसी दौरान नींव रखने की तारीख निर्धारित हो सकती है। फिर जेपी नड्डा एम्स की प्रस्तावित साइट का दौरा भी करेंगे।

बिहार के राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि दरभंगा एम्स का निर्माण डिजाइन आईआईटी के स्तर पर तैयार होगा। ये दूसरा एम्स मिलना राज्य के लिए बड़ी बात है। इसके अलावा बिहार के पांच मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं। इससे राज्य के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सहूलियत होगी।

End Of Feed