खुशखबरी: बिहार को मिली रफ्तार की धार, पटना से 54 शहरों के लिए चलेंगी नई बसें; इन रूटों पर भरेंगी फर्राटा

Bihar New Bus Sarvice : बिहार की राजधानी पटना से राज्य के 54 शहरों-कस्बों के 120 रूटों पर 376 नई बसें संचालित करने की योजना बनाई गई है। ये सभी बसें बैरिया बस स्टैंड, फुलवारी बस टर्मिनल और गांधी मैदान से संचालित होंगी। आइये जानते हैं ये किन-किन रूटों पर फर्राटा भरेंगी?

Bihar Bus Sarvice, Patna City Bus Service

बिहार को बसों की सौगात

Bihar New Bus Sarvice : बिहार के लोगों का सफर आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने प्रदेश के 54 शहरों को बेहतर सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में नई बसें संचालित करने का फैसला लिया है। ये सभी बसें विभिन्न रूटों पर छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए राजधानी पटना से संचालित होंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 120 मार्गों पर 376 बसों की आवश्यकता के साथ योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। आइये जानते हैं ये बसें किन रूटों पर चलेंगी और अभी कितनी और बसों की आवश्यकता है?

यह भी पढ़ें - बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब पटना से दिल्ली पहुंचने में नहीं लगेगी देरी; मिली नई वंदे भारत की सौगात

इन बस स्टैंड से चलेंगी बसें

दरअसल, बिहार के विभिन्न शहरों से पटना आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। राज्य की राजधानी होने के साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़े लोगों के आवागमन की संख्या में वृद्धि को देखते हुए नई बसें संचालित करने का फैसला लिया गया है, इन बसों से वाहनों के बढ़ते बोझ को कम करना है। फिलहाल, वाहनों पर यात्रियों के बढ़ते बोझ को कम करना भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। लिहाजा, ये सभी बसें बैरिया बस स्टैंड (Bairiya Bus Stand), फुलवारी बस टर्मिनल (Phulwari Bus Terminal) और गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से संचालित की जाएंगी। इसके लिए सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस सेवा के शुरू होने से पुरानी बसें और अन्य वाहनों से सवारियों का बोझ भी कम होगा और लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी। इस सेवा के शुरू होने से पहले सभी रूटों का निर्धारण कर लिया गया है। हालांकि, किराया पुराने रेट से वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें - Expressway List in Bihar: बिहार ने पकड़ी रफ्तार, इतने एक्सप्रेसवे लगाएंगे स्पीड को चार चांद, समझिए पूरा रोड प्लान

बिहार के इन शहरों के लिए चलेंगी बसें (Bihar New Bus Service Route)

जिन रूटों पर ये बसें दौड़ेंगी, उनमें भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, सासाराम, जयनगर, मुंगेर, किशनगंज, बेतिया, औरंगाबाद, नवादा, देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, ललेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौन, कुनौली, अंधरामठ, विशुनपुरा, कुचाईकोट, निर्मली, सिकंदरा, गोह, रसियारी, भिसुआ बाजार, भिट्ठामोड़, अख्ता, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी, कौआकोल शामिल हैं। ये बस सेवा शुरू होने से इन जगहों के लोगों को सीधा फायदा होगा। इसके अलावा एक ही स्थान से कई शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लोगों को बस सेवा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

इतनी और बसों की आवश्यकता

फिलहाल, कई रूटों पर सवारियों की संख्या के मुताबिक, बसों की संख्या बेहद कम है, जिससे यात्रियों के साथ बस चालकों और परिचालकों को खासा समस्या का सामना करना पड़ता है। परिवहन विभाग ने खुद बताया है कि पूर्णिया, सीतामढ़ी, लखीसराय, लहेरियासराय, भिट्ठामोड़, सिवान और मधुबनी में बसों की संख्या में इजाफा करने की जरूरत है। यहां और बसों की जरूरत है, तभी यातायात नॉर्मल हो पाएगा। आइये जानते हैं किन शहरों के बीच और कितनी बसों की आवश्यकता है।

किस शहर से किस शहर तककितनी बसों की आवश्यकता
पटना से सिवान 4 बसें
पटना से पूर्णिया 16 बसें
पटना से मधुबनी 4 बसें
पटना से सीतामढ़ी 15 बसें
पटना से लखीसराय 8 बसें
पटना से लहेरियासराय 8 बसें
पटना-भिट्ठामोड़ 5 बसें
बिहार में इन नई बसों के संचालन से विभिन्न शहरों के बीच यातायात सुगम होगा और लोगों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited