खुशखबरी: बिहार को मिली रफ्तार की धार, पटना से 54 शहरों के लिए चलेंगी नई बसें; इन रूटों पर भरेंगी फर्राटा

Bihar New Bus Sarvice : बिहार की राजधानी पटना से राज्य के 54 शहरों-कस्बों के 120 रूटों पर 376 नई बसें संचालित करने की योजना बनाई गई है। ये सभी बसें बैरिया बस स्टैंड, फुलवारी बस टर्मिनल और गांधी मैदान से संचालित होंगी। आइये जानते हैं ये किन-किन रूटों पर फर्राटा भरेंगी?

बिहार को बसों की सौगात

Bihar New Bus Sarvice : बिहार के लोगों का सफर आसान बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने प्रदेश के 54 शहरों को बेहतर सड़क मार्ग से कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में नई बसें संचालित करने का फैसला लिया है। ये सभी बसें विभिन्न रूटों पर छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए राजधानी पटना से संचालित होंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 120 मार्गों पर 376 बसों की आवश्यकता के साथ योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। आइये जानते हैं ये बसें किन रूटों पर चलेंगी और अभी कितनी और बसों की आवश्यकता है?

बस अड्डा

इन बस स्टैंड से चलेंगी बसें

दरअसल, बिहार के विभिन्न शहरों से पटना आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। राज्य की राजधानी होने के साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और व्यापार से जुड़े लोगों के आवागमन की संख्या में वृद्धि को देखते हुए नई बसें संचालित करने का फैसला लिया गया है, इन बसों से वाहनों के बढ़ते बोझ को कम करना है। फिलहाल, वाहनों पर यात्रियों के बढ़ते बोझ को कम करना भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। लिहाजा, ये सभी बसें बैरिया बस स्टैंड (Bairiya Bus Stand), फुलवारी बस टर्मिनल (Phulwari Bus Terminal) और गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से संचालित की जाएंगी। इसके लिए सरकार ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस सेवा के शुरू होने से पुरानी बसें और अन्य वाहनों से सवारियों का बोझ भी कम होगा और लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी। इस सेवा के शुरू होने से पहले सभी रूटों का निर्धारण कर लिया गया है। हालांकि, किराया पुराने रेट से वसूला जाएगा।

End Of Feed