Bihar Highway: बिहार में बनने वाले हैं 165KM लंबे 5 सुपर हाईवे, UP-बंगाल पहुंचने में नहीं लगेगी देर

Bihar Four Lane Highway: बिहार में यातायात को सरल और सुगम बनाने के लिए पांच नए हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 165 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं के लिए 4615 करोड़ रुपये खर्च कर एचएचएआई राज्य को नया आयाम देने जा रहा है। आइये जानते हैं कि ये 5 नए हाईवे मार्ग राज्य के किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेंगे और इनकी खासियतें क्या-क्या हैं?

बिहार हाईवे लिस्ट

Bihar Four Lane Highway: बिहार के लोगों को बेहतर सड़क मार्ग उपलब्ध कराने की दिशा में काम चल रहा है। जहां, राज्य के खाते में कई एक्सप्रेसवे (Expressway) की सौगात आ चुकी है तो वहीं, अब पांच नए हाईवे के निर्माण का भी नोटीफिकेशन जारी किया गया है। राज्य में इन बड़ी परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 165 किलोमीटर की हाईवे परियोजनाओं के लिए 4615 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एएचएआई) जल्द ही इन सड़क मार्गों के निर्माण का कार्य शुरू कर सकता है। इनके निर्माण से कम समय में संबंधित शहरों के बीच यात्रा पूरी की जा सकेगी। आइये जानते हैं कि ये राजमार्ग राज्य के किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेंगे और इनके खुलने की नियत तिथि क्या निर्धारित की गई है?

हाईवे

बिहार में 5 एक्सप्रेसवे प्रस्तावित (Expressway in Bihar)

वैसे बिहार में एनएचएआई ने 5 एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव भी दिया है। बिहार में प्रस्तावित 2025 किलोमीटर लंबे इन सभी एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इन बड़ी परियोजनाओं का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। इन पांच में से 3 एक्सप्रेसवे ऐसे हैं जो कई राज्यों को आपस में जोड़ेंगे। इसमें सबसे लंबा 650 किमी. रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे (Raxaul-Haldia Access Control Expressway) है। यह सड़क मार्ग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगा। इसके अतिरिक्त 607 किलोमीटर का गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri-Greenfield Expressway) भी बिहार को पार करते हुए जाएगा। यह यूपी के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक सफर आसान बनाएगा।
ये तो रही एक्सप्रेसवे की बात, लेकिन हम इस आर्टिकल में बिहार में बनने जा रहे पांच हाईवे के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, जो राज्य के भीतर कनेक्टिविटी को बेहतर और यात्रा को सुगम बनाएंगे। राज्य के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात मिली है।
End Of Feed