बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी कैंसिल होने पर भड़के टीचर ने निकाली भड़ास, Video हुआ था वायरल, अब सस्पेंड

Bihar Rakshabandhan Viral Video:बिहार राज्य में 31 अगस्त को भी सभी स्कूल खुले रहे इसे लेकर बिहार सरकार के एक सरकारी टीचर जिनका नाम सुनील कुमार है उन्होंने शिक्षा विभाग पर जमकर भड़ास निकाली थी और सरकार को खरी खोटी सुनाई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

बिहार सरकार के एक सरकारी टीचर ने शिक्षा विभाग पर जमकर भड़ास निकाली थी

बिहार में हाल ही में सरकारी छुट्टियों में कटौती की गई है, गौर हो कि बिहार में इस साल के बचे हुए दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं, बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक नए आदेश के मुताबिक राज्य के विद्यालयों में अब रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं रहेगी।

बताते हैं कि टीचर सुनील कुमार ने अपनी बहन को राखी बांधने के लिए भागलपुर से खगड़िया (लगभग 90 किमी) की यात्रा करने के बाद विभाग के अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली थी, ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

यह घटना तब सामने आई जब बिहार शिक्षक मंच के एक ट्विटर पेज ने श्री सुशील का एक वीडियो साझा किया। क्लिप में, उन्हें बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उनकी बहन स्कूल परिसर के अंदर राखी बांधती दिख रही हैं।

End Of Feed