बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री के पास; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड रही है। रविवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। बिहार में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं ने बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। रविवार की रात इस सीजन का सबसे सर्द रात रही, जब राज्य का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सर्द पछुआ हवा जो बर्फबारी वाले इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रही है, इस भीषण ठंड का मुख्य कारण है। सुबह के समय कोहरे का भी प्रकोप जारी है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है और कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

कैसा है बिहार का मौसम?

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा मैदानी इलाकों में पहुंच रही है। जब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होती है, तब उस दिशा से आने वाली हवा जहां तक जाती है, तापमान को कम कर देती है। यही कारण है कि बिहार का तापमान इतना गिर गया है।

हालांकि, फिलहाल कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं दिखाई दे रहा है। इस वजह से पर्वतीय इलाकों का मौसम भी शुष्क बना हुआ है और कोई नई बर्फबारी नहीं हुई है। जब कई दिनों तक कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आती है, तब आसमान साफ रहता है और दिन में धूप देखने को मिलती है। धूप की वजह से सर्द पछुआ हवा का असर कम हो जाता है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी होती है।

End Of Feed