Bihar Weather: बिहार में 13 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, कई जिलों में घने कोहरे का Alert; जानें आज का मौसम

Bihar Weather Report: बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बिहार में तापमान डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Report: बिहार में इन दिनों मौसम में फिर से बदलाव दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में इन दिनों ठंड बढ़ने लगी है। ठंडी हवाओं का बहाव तेज होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक नीचे आ गया है और अभी इसमें और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में इसके तीन डिग्री तक और नीचे आने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। बिहार के पूर्वी चंपारण किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीवान, सीतामढ़ी में कोहरा छाया रहेगा। विभाग ने ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बिहार में अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी ने बताया कि अगले तीन दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान कम होगा, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

End Of Feed