Bihar Weather: बिहार में कुछ दिनों तक ठंड से मिलेगी राहत, तापमान में बढ़ोतरी; जानें आज का मौसम

Bihar Weather Report: बिहार में लोगों को ठंड से राहत मिलने की थोड़ी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में बढोतरी देखी जा रही है। यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिससे ठंड से राहत मिल सकती है।

फाइल फोटो।

Bihar Weather Report: बिहार में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बिहार में 14 दिसंबर को जहां दिन का तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं 17 दिसंबर को यह बढ़कर 30.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। यानी सिर्फ तीन दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही रात के तापमान में भी उछाल देखा गया है। 15 दिसंबर को रात का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस था, जो 17 दिसंबर को बढ़कर 6.5 डिग्री सेल्सियस हो गया।

तापमान में होगी वृद्धि

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

बिहार में जेट स्ट्रीम का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक जेट स्ट्रीम भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा से बिहार में 18 दिसंबर के आसपास पहुंचने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

End Of Feed