होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में बदेलगा मौसम, रजाई के साथ छातों का कर लें इंतजाम; शीतलहर का अलर्ट जारी

बिहार के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 28 और 29 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है। इस बारिश के साथ ही राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने का अनुमान है।

bihar mausam updatebihar mausam updatebihar mausam update

फाइल फोटो।

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने का अनुमान जताया है। इस बारिश के साथ ही राज्य में ठंड में इजाफा होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे बिहार में फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

कहां-कहां होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जैसे जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों के एक या दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के आसपास चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण बिहार में मौसम में बदलाव हो रहा है। निचले वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के सम्मिश्रण से भी बारिश हो रही है।

End Of Feed