Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में घने कोहरे का प्रकोप, ठंड से राहत की उम्मीद नहीं; जानें आज का मौसम
बिहार में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सोमवार और मंगलवार की रात पछुआ हवाओं की गति में आई कमी के कारण राज्य में नमी का स्तर तेजी से बढ़ गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न इस नमी ने घने कोहरे का रूप ले लिया और राज्य के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।

फाइल फोटो।
Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सोमवार और मंगलवार की रात पछुआ हवाओं की गति धीमी हो गई, जिससे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न नमी ने राज्य के वातावरण में तेजी से बढ़ोतरी की। इस नमी के कारण बने घने कोहरे ने राज्य के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।
दिनभर छाया रहा कोहरा
मंगलवार को आधे से अधिक बिहार में कोहरा दिनभर छाया रहा। इस दौरान ठंड से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली, और ज्यादातर जगहों पर "कोल्ड डे" जैसी स्थिति बनी रही। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह एक सैटेलाइट तस्वीर जारी की, जिसमें पूरे बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत स्पष्ट दिखाई दी।
दो दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में घने से अति घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है। खासतौर पर हिमालय की तराई से सटे इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक सीमित रहने की संभावना है। पटना, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर तक हो सकती है। कोहरे को देखते हुए 22 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ी
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। पटना और भागलपुर में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस, जबकि पूर्णिया और मधेपुरा में 6 डिग्री तक की कमी आई।
उत्तर बिहार, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। पटना में तापमान सामान्य से 3 डिग्री, भागलपुर में 3.7 डिग्री और पूर्णिया में 6.3 डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

यूपी में आंधी-बारिश से लू की छुट्टी, आज भी तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ; इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

पुनपुन नदी के तटबंध का होगा कायाकल्प, नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़

कैसे होगा इलाज? भभुआ सदर अस्पताल के OPD पर 25 तरह की दवाएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर तब तक नहीं पूरा...उद्धव के करीबी ने केंद्र से पूछा सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited