Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में घने कोहरे का प्रकोप, ठंड से राहत की उम्मीद नहीं; जानें आज का मौसम

बिहार में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। सोमवार और मंगलवार की रात पछुआ हवाओं की गति में आई कमी के कारण राज्य में नमी का स्तर तेजी से बढ़ गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न इस नमी ने घने कोहरे का रूप ले लिया और राज्य के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।

फाइल फोटो।

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। सोमवार और मंगलवार की रात पछुआ हवाओं की गति धीमी हो गई, जिससे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्पन्न नमी ने राज्य के वातावरण में तेजी से बढ़ोतरी की। इस नमी के कारण बने घने कोहरे ने राज्य के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया।

दिनभर छाया रहा कोहरा

मंगलवार को आधे से अधिक बिहार में कोहरा दिनभर छाया रहा। इस दौरान ठंड से किसी भी तरह की राहत नहीं मिली, और ज्यादातर जगहों पर "कोल्ड डे" जैसी स्थिति बनी रही। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह एक सैटेलाइट तस्वीर जारी की, जिसमें पूरे बिहार के ऊपर घने कोहरे की परत स्पष्ट दिखाई दी।

दो दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में घने से अति घने कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है। खासतौर पर हिमालय की तराई से सटे इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक सीमित रहने की संभावना है। पटना, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में सुबह के समय दृश्यता 50 से 200 मीटर तक हो सकती है। कोहरे को देखते हुए 22 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed