Bihar Weather: दिवाली के साथ बिहार में ठंड की एंट्री, भागलपुर-बांका में हल्की बारिश; जानें अपने जिले का हाल
Bihar Weather: बिहार में दिवाली के साथ ही ठंड की एंट्री होगी। आईएमडी ने बताया है कि दिवाली के बाद तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड का असर दिखना शुरू होगा।
फाइल फोटो।
Bihar Weather: बिहार में दिवाली के साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी राज्य में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि आज, भागलपुर और बांका को छोड़कर बिहार के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी। इन दोनों जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दिवाली के बाद से राज्य में ठंड में इजाफा होने की संभावना है। दिन के समय हल्की गर्मी और उमस रह सकती है, लेकिन रातें सुहावनी रहेंगी।
दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार, दिवाली के बाद बिहार में ठंड और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के बाद रात के तापमान में गिरावट होगी। इससे राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। धनतेरस के दिन पटना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक था।
बिहार में प्रदूषण का असर
इधर, बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। रात 12 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 180 तक पहुंच गया। इसके साथ ही पटना में AQI 173, पूर्णिया में 171, भागलपुर में 166, सहरसा में 162, बेगूसराय में 159, राजगीर में 144, गया में 119 और औरंगाबाद में 92 दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
दिवाली-छठ पर घर जाने की क्यों ले रहे टेंशन? आपका इंतजार कर रहीं 420 स्पेशल ट्रेनें; यूपी-बिहार आने वाले तुरंत चेक करें टिकट
Live Aaj Mausam Ka AQI 30 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-NCR में कम हुआ प्रदूषण! दिवाली पर दम घोट सकता है एक्यूआई
आज का मौसम, 30 October 2024 LIVE: यूपी में कहीं त्योहार का मजा न किरकिरा कर दे बारिश, दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद ठंड देगी दस्तक
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 'मेला ऐप' हुआ लाइव, परंपराओं और महत्व के बारे में जानना होगा आसान, रिसर्चर के लिए होगी लाभकारी
J&K में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, आतंकियों के प्रेशर कुकर IED ब्लास्ट योजना का हुआ खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited