Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड, 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट; जानें आज का मौसम

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को ठंड से बचने की अपील की है।

फाइल फोटो।

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए बिहार के 26 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेशवासियों को विशेषकर सुबह और शाम में भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।

इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

अलर्ट जारी किए गए जिलों में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिना काम के घर से बाहर न निकलें और जरूरत पड़ने पर पूरी तरह से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर जाएं, वरना ठंड का असर सेहत पर पड़ सकता है।

कैसा रहा कल का मौसम

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कुछ राहत मिली, जब बादल छंटने के बाद धूप निकली। इसके परिणामस्वरूप पटना सहित अन्य शहरों में अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वहीं, सबसे ठंडा शहर डेहरी रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, जीरादेई 23.6 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना।

End Of Feed