बिहारः पुल ढहने के वक्त धमाके जैसी आई थी आवाज! युवक लापता, BJP बोली- नीतीश दें इस्तीफा; कुशवाहा ने कहा- यह भ्रष्टाचार की बानगी

Bihar Bridge Collapse: दरअसल, बिहार में रविवार शाम को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल (भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल) ढह गया था। राज्य सरकार के अधिकारियों ने दावा किया कि पुल के कुछ हिस्सों को विशेषज्ञों की सलाह के तहत योजनाबद्ध तरीके से जानबूझकर ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि इसमें डिजाइन की खामियां थीं।

Bihar Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल ढहने के बाद सूबे में पॉलिटिक्स शुरू हो गई। जिस वक्त यह ब्रिज गिरा था तब वहां आस-पास किसी धमाके जैसी आवाज आई थी। घटना के के बाद जहां सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया कि पुल में खामियां थीं, इसलिए उसे गिराया गया। बीजेपी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग उठाई है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि यह भ्रष्टाचार की बानगी है। सोमवार (पांच जून, 2023) को परबत्ता के सर्किल ऑफिसर चंदन कुमार के मुताबिक, "ब्रिज ढहने के बाद एसपी सिंगला कंपनी के साथ काम करने वाला एक गार्ड गायब है। फिलहाल उसकी लाश भी नहीं मिली है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें इस बारे में पता लगा रही हैं।"

इस बीच, चश्मदीद प्रमोद कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमें यह तो नहीं पता कि पुल बनाने के लिए किस तरह का सामान मुहैया कराया गया था। साथ ही यह भी नहीं मालूम कि क्या पब्लिक इसे दोबारा इस्तेमाल कर पाएगी या नहीं।

End Of Feed