Bihar Airport List: रोमांचक होगा आसमान का सफर, बिहार से सीधे फ्लाइट लेकर जा सकते हैं विदेश

Bihar Domestic & International Airports List : बिहार में वर्तमान में 15 हवाई अड्डे हैं, जिनमें 6 घरेलू, 3 एयरबेस और 3 हवाई पट्टी शामिल हैं। आइये जानते हैं इन एयरपोर्ट से किन देशों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं? साथ ही हम किराए पर भी एक नजर डालेंगे।

Bihar Airport List

बिहार हवाई अड्डे

List Of Domestic & International Airports in Bihar: बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने की दिशा में काम चल रहा है। राज्य में एक्सप्रेसवे के साथ शहरों को मेट्रो सिटी के तौर पर विकसित करने की परियोजानाएं चल रही हैं। इधर, राज्य में जनसंख्या के गुणा-गणित के लिहाज से एयरपोर्ट के टर्मिनल को विस्तार दिया जा रहा है। राज्य में वर्तमान में 15 एयरपोर्ट हैं, जिसमें 6 घरेलू, जबकि 3 एयरबेस और 3 हवाई पट्टी हैं। अब जल्द ही राज्य के छोटे शहरों के एयरपोर्ट को हवाई सेवा से जोड़ने का प्लान है। जहां पर हवाई अड्डों की जरूरत महसूस हो रही है, वहां पर इनकी संख्या में इजाफा किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने पिछले दिनों भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया था। आइये जानते हैं बिहार में फिलहाल कितने एयरपोर्ट संचालित हैं?

बिहार में कितने एयरपोर्ट (How Many Airports in Bihar)

फिलहाल, राज्य की राजधानी पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट उपलब्ध हैं। आने वाले सालों में मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जोगबनी, मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज और बिहटा एयरपोर्ट भी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इन सभी एयरपोर्ट का संचालन विमानापत्तन प्राधिकरण करता है। वहीं, राज्य सरकार के नियंत्रण में क्षेत्रीय एयरपोर्ट हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, रक्सौल, भागलपुर और बेगूसराय शामिल है। वहीं, पटना के बिहटा, पूर्णिया और गोपालगंज में सैन्य एयरबेस हैं। वहीं, बीरपुर, छपरा, और कटिहार में हवाई पट्टी बनी हुई। हालांकि, वर्तमान में सभी चिन्हित एयरपोर्ट खाली मैदान हैं।

जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jaiprakash Narayan International Airport Patna)

पटना हवाई अड्डा 1973 में स्थापित किया गया था। यह बिहार का सबसे पुराना और व्यस्त एयरपोर्ट है। हवाई अड्डे का विकास अभी चल रहा है। इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह दो स्तरीय टर्मिनल होगा। अनुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों यह एयरपोर्ट 2.5 मिलियन यात्रियों को सेवाएं देने में सक्षम होगा। हालांकि, 2075 मीटर लंबा रनवे विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए काफी छोटा है। यही कारण है कि एक नया दो स्तरीय यात्री टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा एएआई ने बिहटा वायु सेना स्टेशन (Bihta Air Force Station) पर एक सिविल एन्क्लेव स्थापित करने की योजना का प्रस्ताव दिया है। यह शहर से 20 किलोमीटर पर स्थापित किया जाएगा, जहां बड़े विमानों की सेफ लैंडिंग कराई जाएगी।
फिलहाल, एयरपोर्ट टर्मिनल पर कई प्रकार की जरूरी सुविधाएं हैं।
  • पेयजल
  • शौचालय
  • रेस्टोरेंट
  • वेटिंग हॉल
  • व्हीलचेयर
  • टैक्सी सेवाएं
  • बस सेवा
  • वीआईपी लाउंज
  • जानकारी विवरण
यह भी पढ़ें - Agra Airport : सीधे विदेश जाने का रास्ता साफ! टर्मिनल-2 देगा ताजनगरी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान
जानकारीविवरण
एयरपोर्ट का नाम जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (संचालित)
स्थान भटपुरा गांव, शेखपुरा, पटना (बिहार)
रनवे की लंबाई 2072 मीटर
टर्मिनल संख्या 3
मालिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
एयरलाइंस एयर इंडिया, फ्लाईबिग, इंडिगो, स्पाईजेट, विस्तारा
कनेक्टिविटी भारतीय शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, अमृतसर, रांची, लखनऊ, कोच्चि, हैदराबाद, गोवा, देवघर, चेन्नई और चंडीगढ़
कनेक्टिवटी विदेशी शहरविदेशी शहर- बैंकाक, सोल, दुबई, हांगकांग, अबू धाबी, सिंगापुर, इस्तांबुल, तेल अवीव, सियोल, दोहा और जेद्दा।

गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Gaya International Airport)

गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहार का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। इसे साल 2002 में स्थापित किया गया था। बोधगया से इसकी दूरी 5 किलोमीटर है। इस हवाई अड्डे में दो एयरोब्रिज और एयरबेस A-320 विमान संभालने की क्षमता है। वर्तमान एयरपोर्ट के आसपास कई तरह की सुविधाएं मुहैया हैं। अब कोई भी यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट, टैक्सी सेवा, खोए हुए सामान इत्यादि के लिए सहायता और मदद ले सकते हैं।

बोध गया यहां से पहुंचते हैं पर्यटक

पर्यटन के लिहाज से बोध गया की ऐतिहासिक धरती पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। बांग्लादेश, ब्राजील, इजरायल, फ्रांस, मलेशिया, सिंगापुर, डेनमार्क. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, डेनमार्क, ताइवान, चीन, रूस, जर्मनी, भूटान, जापान, कनाडा और श्रीलंका समेत कई अन्य गैर बौद्ध देशों के पर्यटक दर्शन और धूमने के वास्ते पहुंचते हैं।
फिलहाल, बोधगया से श्रीलंका के लिए सीधी फ्लाइट है। यंगून-गया-यंगून फ्लाइट सेवा सप्ताह में 6 दिन मंगलवार से रविवार तक चलती है। म्यांमार के लिए चार दिन उड़ानें उपलब्ध हैं। उधर, बैंकाक के लिए सप्ताह में तीन फ्लाइट उड़ान भर रही हैं।
जानकारी विवरण
एयरपोर्ट नाम बोध गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (संचालित)
स्थान गया ( बिहार )
रनवे की लंबाई 2286 मीटर
टर्मिनल संख्या2
मालिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
एयरलाइंसइंडिगो, भूटान एयरलाइंस, ड्रुकेयर, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, म्यामार नेशनल एयरलाइंस, थाई एयरएशिया, थाई एयरवेज इंटरनेशनल और थाई वियतजेट एयर
कनेक्टिविटी भारतीय शहर दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरु, सूरत
कनेक्टिविटी विदेशी शहरबैंकाक, पारो, यागून के लिए मौसमी उड़ान, श्रीलंका, यंगून, म्यांमार, भूटान

बोध गया से किराया (Bodh Gaya Airport Ticket Fare)

बोध गया से सूरत तक न्यूनतम किराया 5773 रुपये, बोधगया से चेन्नई तक 5804 रुपये, बोध गया से हैदराबाद न्यूनतम किराया 5298 रुपये, बोध गया से गोवा तक यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 5996, बोध गया से बेंगलुरु तक न्यूनतम किराया 6541 रुपये यात्रियों को चुकाने होंगे।

दरभंगा हवाई अड्डा (Darbhanga Airport)

यह हवाई अड्डा दरभंगा से गुजरने वाले NH-105 और NH-57 के निकट स्थित है। यहां से साल 2020 में वाणिज्यिक उड़ानें प्रारंभ हुईं थी। इस एयरपोर्ट के पास बिहार का सबसे लंबा रनवे उपलब्ध है। इस भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां एक यात्री टर्मिनल भवन और एटीसी टॉवर है। फिलहाल, दरभंगा एयरपोर्ट के लिए कुल 8 फ्लाइट्स का आवागमन है। रोजाना 1065 के आसपास यात्री आवागमन कर रहे हैं।
अब दरभंगा एयरपोर्ट को और विस्तार देने की योजना (Darbhanga Airport Expansion Plan) है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट पर नए अनुबंध के मुताबिक, एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। नए टर्मिनल भवन में एक बेसमेंट, भूतल और 2 मंजिल भी शामिल होंगी। 59,222 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में और 5 एयरोब्रिज होगा, जिसमें प्रत्येक वर्ष 3 मिलियन यात्री आवागमन करेंगे।
जानकारीविवरण
एयरपोर्ट का नाम दरभंगा हवाई अड्डा (संचालित)
स्थान दरभंगा (बिहार)
रनवे की लंबाई 2743 मीटर
टर्मिनल संख्या1
मालिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
एयरलाइंस इंडिगो और स्पाइसजेट
कनेक्टिविटी शहर हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा और मुंबई

दरभंगा एयरपोर्ट से किराया (Darbhanga Airport Ticket Fare)

मेक माई ट्रिप के हवाले से दरभंगा से मुंबई के लिए न्यूनतम किराया 5864, दरभंगा से हैदराबाद के लिए उड़ानें न्यूनतम 5483 किराए के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा कोलकाता के लिए 3442 रुपये में फ्लाइट उपलब्ध है। वहीं, दरभंगा से नई दिल्ली तक सफर के लिए यात्रियों को न्यूनतम 5299 रुपये बतौर किराया चुकाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited