द्वीप पर फेरे, 3 लाख गुलाब जामुन, 50 क्विंटल नॉन-वेज और CM की हाजिरी...यूं होगा बाहुबली की बेटी का ब्याह
शादी में मोटा-मोटी व्यवस्था देखने वाले धीरेंद्र सिंह की ओर से पत्रकारों को बताया गया कि लगभग 15 हजार से अधिक लोग इस कार्यक्रम में मोहन की ओर से शरीक होंगे।

सुरभि आनंद सिंह एक्टिविस्ट के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। (फोटोः @SurbhiA_Mohan)
बिहार से ताल्लुक रखने वाले बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी का ब्याह बुधवार (15 फरवरी, 2023) को धूमधाम से होना है। एक्टिविस्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में एकडोवेट उनकी बिटिया सुरभि आनंद सिंह की शादी के लिए खास इंतजामात किए गए हैं। फिर चाहे विवाह का वेन्यू हो या फिर खाने-पीने के आइटम्स...हर चीज के लिहाज से यह कार्यक्रम बेहद विशेष रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोग्राम में सूबे के सीएम नीतीश कुमार खुद हाजिरी लगा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी राजधानी पटना के बैरिया क्षेत्र में एक प्राइवेट फार्म में होनी है। चूंकि, इसके भीतर ही एक शानदार आइलैंड (द्वीप) है, जिसके चारों ओर कृत्रिम तालाब हैं। वहीं पर शादी के लिए मंडप सेट किया गया है। बताया गया कि द्वीप पर एक समय में 20 हजार से अधिक लोग आ सकते हैं, जबकि इवेंट के लिए इसे पिछले 15 दिन से तैयार किया जा रहा था।
विक्रम आदित्य का यह फार्म पहले से ही इतना खूबसूरत है कि इसे नए सिरे से सजाने की जरूरत नहीं है। वैसे, प्रोग्राम में तीन लाख गुलाब जामुन और 50 क्विंटल नॉन-वेज (25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली) आइटम्स के साथ 100 से अधिक अलग-अलग खाने-पीने के सामान रहेंगे।
चूंकि, बाराती नॉन-वेज नहीं खाएंगे, लिहाजा उनके लिए शाकाहारी खाने (भारतीय और कॉन्टिनेंटल) का बंदोबस्त किया गया है। कार्यक्रम में सीएम नीतीश भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चार चांद लगा सकते हैं। उनके अलावा उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कई राजनीतिक दिग्गज उपस्थित रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

UP में भी दाखिल हुआ कोरोना, गाजियाबाद में चार COVID-19 पॉजिटिव मिले

Delhi NCR में कोरोना ने फिर मारी एंट्री, JN.1 वायरस कितना खतरनाक? अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Delhi: पत्नी के साथ मिलकर ही ली थी पत्नी के ब्वायफ्रेंड की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

Deoghar Shravani Mela: कब लगेगा देवघर श्रावणी मेला, आ सकते हैं 50 लाख श्रद्धालु; CM हेमंत ने लिया जायजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited