होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

द्वीप पर फेरे, 3 लाख गुलाब जामुन, 50 क्विंटल नॉन-वेज और CM की हाजिरी...यूं होगा बाहुबली की बेटी का ब्याह

शादी में मोटा-मोटी व्यवस्था देखने वाले धीरेंद्र सिंह की ओर से पत्रकारों को बताया गया कि लगभग 15 हजार से अधिक लोग इस कार्यक्रम में मोहन की ओर से शरीक होंगे।

Surbhi Anand SinghSurbhi Anand SinghSurbhi Anand Singh

सुरभि आनंद सिंह एक्टिविस्ट के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। (फोटोः @SurbhiA_Mohan)

बिहार से ताल्लुक रखने वाले बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी का ब्याह बुधवार (15 फरवरी, 2023) को धूमधाम से होना है। एक्टिविस्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में एकडोवेट उनकी बिटिया सुरभि आनंद सिंह की शादी के लिए खास इंतजामात किए गए हैं। फिर चाहे विवाह का वेन्यू हो या फिर खाने-पीने के आइटम्स...हर चीज के लिहाज से यह कार्यक्रम बेहद विशेष रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोग्राम में सूबे के सीएम नीतीश कुमार खुद हाजिरी लगा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी राजधानी पटना के बैरिया क्षेत्र में एक प्राइवेट फार्म में होनी है। चूंकि, इसके भीतर ही एक शानदार आइलैंड (द्वीप) है, जिसके चारों ओर कृत्रिम तालाब हैं। वहीं पर शादी के लिए मंडप सेट किया गया है। बताया गया कि द्वीप पर एक समय में 20 हजार से अधिक लोग आ सकते हैं, जबकि इवेंट के लिए इसे पिछले 15 दिन से तैयार किया जा रहा था।

End Of Feed