Bihar Bandh: यूट्यूबर Manish Kashyap के सपोर्ट में बिहार बंद, कई जगह चक्का जाम और नारेबाजी, देखें- कहां कितना पड़ा असर?
Bihar Bandh 23 March 2023 Latest Update in Hindi: इस बीच, दोपहर को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर '#23_मार्च_बिहार_बंद' ट्रेंड हुआ। कश्यप के समर्थन में लोग इस दौरान यह मांग कर रहे थे कि उन्हें रिहा किया जाए।
Bihar Bandh 23 March 2023 Latest Update in Hindi: बिहार में गुरुवार (23 मार्च, 2023) को यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद बुलाया गया। राजधानी पटना के साथ सूबे के कई जिलों में दोपहर तक इसका असर भी दिखा। कश्यप के समर्थक इस दौरान जगह-जगह पर सड़कों पर नजर आए और इस बीच सपोर्टर्स ने गया, बिहारशरीफ-बरबीघा रोड पर चक्का जाम किया गया। वे अपने प्रदर्शन के समय बिहार सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे।संबंधित खबरें
- कश्यप के समर्थकों और राष्ट्रीय जन-जन पार्टी ने बंद बुलाया
- ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी समर्थन दिया
- आरजेजेपी के चीफ आशुतोष कुमार बोले- पूरे सूबे में करेंगे चक्का जाम
- बिहारशरीफ-बरबीघा रोड पर चक्का जाम की घटना देखने को मिली
किन चीजों पर नहीं पड़ा असर?एंबुलेंस और मेडिकल सेवाएं, स्कूल बस, परीक्षार्थी सरीखे बहुत जरूरी वाहन।
दरअसल, कश्यप मूल रूप से बिहार से ताल्लुक रखते हैं। उन पर तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोपी है। इसी मामले में वह फरार चल रहे थे, पर शनिवार को उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कश्यप के चार बैंक खातों से लेन-देन पर भी रोक लगा दी थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited