Bihar: दो लेडी सुपरकॉप ने दिखाई ऐसी जांबाजी कि भाग खड़े हुए पिस्टलधारी बदमाश, लूटने से बच गया बैंक..
झड़प के दौरान लुटेरे सिपाही शांति से रायफल छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन सिपाही शांति लुटेरों के इरादों को नाकाम कर देती हैं। जिस वक्त लुटेरे बैंक में दाखिल हुए उस समय बैंक में स्टाफ सहित कुछ 25 लोग मौजूद थे लेकिन महिला सिपाहियों की दिलेरी ने ना सिर्फ बैंक स्टाफ और ग्राहकों को बचाया बल्कि जनता की उस कमाई को भी लुटने से बचाया जो बैंक में जमा थी।
Vaishali News: कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। बिहार के वैशाली में 2 महिला कर्मियों ने ऐसा ही कुछ किया। वैशाली में 3 लुटेरों ने बैंक लूटने की कोशिश की लेकिन दो महिला पुलिसकर्मियों की दिलेरी और हौसले ने लुटेरों को पस्त कर दिया बैंक लूटने की कोशिश और दो महिला पुलिस कर्मियों की वीरता CCTV में रिकॉर्ड हो गई जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। वीडियो में आपको तस्वीरें धुंधली नजर आएंगी लेकिन दो महिला सिपाहियों का साहस और हौसला साफ साफ दिख रहा है। ये वीडियो बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी बाजार के ग्रामीण बैंक की ब्रांच का है जिसे कुछ लुटेरों ने लूटने की कोशिश की।
गन प्वाइंट पर की लूट की कोशिशदरअसल 3 लुटेरों ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे बैंक लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन दो महिला सिपाहियों के साहस और हौसले ने लुटेरों के इरादों को तोड़ दिया उन्हें नाकाम कर दिया। बैंक के CCTV में रिकॉर्ड इस वीडियो में दिख रहा है कि सेंदुआरी बाजार के ग्रामीण बैंक की ब्रांच के एंट्री गेट पर बैंक के अंदर कुर्सी पर एक महिला सिपाही बैठी हुई नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक सरकारी गन देखी जा सकती है। पहले बैंक में एक व्यक्ति दाखिल होता है जो बैंक का ग्राहक है। उसके बाद एक और व्यक्ति मोबाइल फोन बात करते हुए बैंक में दाखिल होता है और कुर्सी पर बैठी सिपाही शांति कुमारी के पास आकर ठहर जाता है उसके पीछे पीछे एक और व्यक्ति बैंक में दाखिल होता है वो भी वहीं रुक जाता है। फिर तीसरा व्यक्ति बैंक के अंदर आता है ये तीनों बैंक लूटने के इरादे से बैंक में दाखिल होते हैं।
तीसरे लुटेरे के आते ही सफेद लिबास में दूसरा लुटेरा अपनी जेब से पिस्टल निकालता है और सिपाही शांति कुमारी पर तान देता है। उसके साथ ही बाकी दोनों लुटेरे भी पिस्टल निकालते हैं और सिपाही शांति कुमारी पर तान देते हैं लेकिन शांति कुमारी ना लुटेरों से डरीं ना उनकी पिस्टल से। जान की परवाह किए बिना वो तुरंत कुर्सी से खड़ी होती हैं और लुटेरों से भिड़ जाती हैं शांति कुमारी का साथ देती हैं उनके पास ही बैठी सिपाही जूही कुमारी। जूही कुमारी भी लुटेरों से भिड़ जाती हैं।
लुटेरों की टूटी हिम्मतदोनों महिला सिपाही लुटेरों को बैंक के अंदर दाखिल होने से रोकने की भरपूर कोशिश करती हैं और कामयाब भी होती है। सिपाही शांति कुमारी और जूही कुमारी के साहस और हौसले के सामने तीनों लुटेरों की हिम्मत टूट जाती है। सबसे पहले बैंक से बाहर वही लूटेरा भागता है जिसने सबसे पहले पिस्टल निकाली थी। सिपाही शांति कुमारी तीनों को पकड़ने की कोशिश करती हैं। बैंक से भागते लुटेरों में से आखिरी लुटेरे को पकड़ भी लेती हैं लेकिन लुटेरे शांति कुमारी को नीचे गिरा देते हैं और भागने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन इन वीर महिला सिपाहियों का हौसला बैंक लुटने से बचा लेता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited