Bihar Bird Flu: चटपट 2500 मुर्गियों ने तोड़ा दम, बर्ड फ्लू की एंट्री से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; H5H1 वायरस से रहें सावधान

Bihar Bird Flu: बिहार में पिछले कई दिनों से अचानक कौओं और मुर्गियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका बन रही है। पटना स्थित एक पोल्ट्री फॉर्म में 2500 मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।

H5N1 Bird Flu

(सांकेतिक फोटो)

Bihar Bird Flu: बिहार में बर्ड फ्लू की एंट्री हो चुकी है। करीब एक महीने के दौरान कई मामले आ चुके हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बर्ड फ्लू के संक्रमित करीब 2500 मुर्गियों की मौत हो गई है। एक साथ व्यापक पैमाने पर मुर्गियों की मौत से जहां स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती है तो वहीं, पोल्ट्री फॉर्म मालिक को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।

पोल्ट्री फॉर्म मालिक को बड़ा नुकसान

पूरा मामला पटना के बाईपास थाना अंतर्गत मरचा इलाके का है। जहां एक मुर्गी पालन में एक साथ 2500 मुर्गियों के मरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पोल्ट्री फॉर्म संचालक विनोद सिंह ने बताया की अचानक मुर्गियां मरने लगी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बर्ड फ्लू होने की बात कही है, जिसके कारण मुर्गियां मर रही हैं। संचालक ने बताया कि वो मुर्गी पालन का कार्य बीते 15 वर्षो से कर रहे हैं। उन्होंने लोन लेकर इस कार्य को बढ़ाया था, लेकिन बर्ड फ्लू के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

कौओं में मिला एच5एन1 वायरस

इसी प्रकार जहानाबाद में 18 फरवरी को कई कौओं की मौत का कारण बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) पाया गया था। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की थी। कोलकाता स्थित आरडीडीएल संस्थान की जांच रिपोर्ट में मृत कौओं में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बीमार या मृत पक्षियों से दूर रहने की सलाह दी है। पोल्ट्री फार्मों में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। यदि और मामले सामने आते हैं, तो संक्रमण को रोकने के लिए पक्षियों को मारने का फैसला लिया जा सकता है। पशुपालन विभाग ने तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले पोल्ट्री फार्मों से नमूने इकट्ठा करने शुरू कर दिए हैं। इन नमूनों को आगे की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि घरेलू मुर्गियों में भी संक्रमण फैला है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited