'हैलो गैंगस्टर बोल रहा हूं', BJP सांसद प्रदीप सिंह को मिली हत्या की धमकी; नेपाल से आया डरावना संदेश
बिहार के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को गैंगस्टर से धमकी भरा संदेश मिला है। उनके फोन पर नेपाल के ‘आईएसडी कोड’ वाले नंबर से एक धमकी भरा संदेश आया है।
सांसद प्रदीप सिंह को हत्या की धमकी
पटना: बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रदीप सिंह को एक कुख्यात अपराधी ने धमकी भरा संदेश भेजकर उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही गैंगस्टर ने अपने दो भाइयों की रिहाई में मदद करने की भी मांग की है और मांगें पूरी न होने पर सांसद को जान से मारने की धमकी दी है। अररिया पुलिस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर नेपाल के ‘आईएसडी कोड’ वाले नंबर से एक संदेश आया। सिंह के अनुसार, ‘‘संदेश भेजने वाले ने खुद को विनोद राठौड़ बताया है। उसने संदेश में 10 लाख रुपये और अपने दो भाइयों की रिहाई के लिए सांसद के हस्तक्षेप की मांग की है।
यह भी पढे़ं - America Firing Case: जॉर्जिया के स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी, कई लोग घायल; छात्रों की सुरक्षा पर खतरा
गैंगस्टर से मिला ये संदेश
सांसद ने कहा कि उन्हें धमकी भरा यह संदेश 27 अगस्त की दोपहर को मिला, उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने उसी नंबर से आने वाली कॉल को नहीं उठाया। सांसद ने दावा किया कि संदेश भेजने वाले ने लिखा था, ‘‘यह आखिरी चेतावनी है..... अगर आप निर्देशानुसार काम नहीं करते हैं, तो हम आपको मार देंगे।
पुलिस ने बयान में कहा कि उसने शिकायत के मद्देनजर सांसद के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी है और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।पुलिस ने यह भी कहा कि फरार विनोद राठौड़ की तलाश की जा रही है, जो कई मामलों में वांछित है और उसकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि विनोद के दो भाई - दिनेश राठौड़ और विजय राठौड़ वर्तमान में भागलपुर की जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited