विपक्ष कितना भी छटपटा कर रह जाए, पर 2024 में PM पद की नहीं कोई वैकेंसी- बोले पशुपति पारस, मोदी को बता चुके हैं 'भगवान'

पशुपति पारस चिराग पासवान के चाचा हैं। वह नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी हैं। उन्होंने इससे पहले प्रधानमंत्री की ईश्वर से तुलना कराई थी। कहा था कि वह भगवान की तरह हमेशा आम लोगों की चिंता करते हैं।

पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को विश्व का सर्वमान्य नेता करार दिया है। (फाइल)

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा है कि विपक्ष कितना भी क्यों न छटपटा ले, पर साल 2024 में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नए साल के पहले दिन रविवार (एक जनवरी, 2023) को उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- देखिए, विपक्ष का काम विरोध करना होता है। पर आज की तारीख में आपको और पूरे देश को पता है कि नरेंद्र मोदी का जो काम करने का तरीका है, आज तक जितने भी पीएम उनसे भिन्न है। वह आज की तारीख में दुनिया में सबसे श्रेष्ठ नेता माने जाते हैं।

संबंधित खबरें

बकौल पारस, "दुनिया में जो बड़े-बड़े मुल्क हैं...यहां तक कि अमेरिका के जो राष्ट्रपति हैं, वह भी मोदी से हाथ मिलाने के लिए लालायित रहते हैं। इतना बड़ा तो स्टेटस है। मैं इसलिए बार-बार कहता हूं कि कम से कम 2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्ष कितना भी छटपटा कर क्यों न रह जाए, मगर उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed