विपक्ष कितना भी छटपटा कर रह जाए, पर 2024 में PM पद की नहीं कोई वैकेंसी- बोले पशुपति पारस, मोदी को बता चुके हैं 'भगवान'
पशुपति पारस चिराग पासवान के चाचा हैं। वह नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी हैं। उन्होंने इससे पहले प्रधानमंत्री की ईश्वर से तुलना कराई थी। कहा था कि वह भगवान की तरह हमेशा आम लोगों की चिंता करते हैं।
पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को विश्व का सर्वमान्य नेता करार दिया है। (फाइल)
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा है कि विपक्ष कितना भी क्यों न छटपटा ले, पर साल 2024 में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नए साल के पहले दिन रविवार (एक जनवरी, 2023) को उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- देखिए, विपक्ष का काम विरोध करना होता है। पर आज की तारीख में आपको और पूरे देश को पता है कि नरेंद्र मोदी का जो काम करने का तरीका है, आज तक जितने भी पीएम उनसे भिन्न है। वह आज की तारीख में दुनिया में सबसे श्रेष्ठ नेता माने जाते हैं।
बकौल पारस, "दुनिया में जो बड़े-बड़े मुल्क हैं...यहां तक कि अमेरिका के जो राष्ट्रपति हैं, वह भी मोदी से हाथ मिलाने के लिए लालायित रहते हैं। इतना बड़ा तो स्टेटस है। मैं इसलिए बार-बार कहता हूं कि कम से कम 2024 में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्ष कितना भी छटपटा कर क्यों न रह जाए, मगर उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।"
आगे बिहार सीएम को लेकर हुए एक प्रश्न पर वह बोले- उनकी पार्टी के लोग तो यही कहते हैं कि वही उनके पीएम कैंडिडेट हैं, पर नीतीश कहते हैं कि वह नहीं हैं। जब न है तो उसको हां समझिए। न में हां छिपा हुआ है। लेकिन वैकेंसी है कहां?...आज तक 17 बरस में बिहार में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनी है क्या...? जोड़तोड़ कर के बनी है। देश के पीएम का पद है...आज की तारीख में नरेंद्र मोदी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited