RJD-JDU के किले में नए समीकरण बुन रही BJP, समझें- क्या हैं सम्राट चौधरी के दिल्ली दौरे के मायने
भारतीय जनता पार्टी बिहार में नीतीश कुमार के ओबीसी वोटबैंक में सेंध लगाना चाहती है। इसके लिए वह अब नए समीकरणों पर काम कर रही है।
बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की।
क्यों अहम मानी जा रही मुलाकातसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कैसे छोटे दलों को NDA से जोड़ा जाए इस पर विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी के बीच विस्तृत चर्चा हुई। बता दें, विनोद तावड़े संगठन के मझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं, वह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। आरजेडी और जेडीयू के एक होने के बाद बिहार में बीजेपी को कैसे लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लाभ हो, इसकी जिम्मेदारी विनोद तावड़े को सौंपी गई है।
नीतीश के ओबीसी वोट बैंक में सेंध लगानामाना जा रहा है कि दोनों के बीच हुई इस बैठक में नीतीश कुमार के ओबीसी वोटबैंक में सेंध लगाने को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें, उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी एक ही समाज से आते हैं और बीजेपी इसी वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है इसलिए ओबीसी समाज के नेता को बीजेपी ने प्रदेश की कमान सौंपी गई है। विनोद तावड़े के नेतृत्व में बीजेपी बिहार में एक नए समीकरण को बनाने में लगी हुई है।
पीएम मोदी से भी मिले सम्राट चौधरी
पीएम मोदी से भी मिले सम्राट चौधरीसम्राट चौधरी ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी संसद भवन में मुलाकात की। बता दें, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और बिहार में आरजेडी और जेडीयू के एक साथ आने के बाद बीजेपी एक नई रणनीति पर काम रही हैं और इस प्लान को धरातल पर उतारने की कमान सम्राट चौधरी को सौंपी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सत्ता के गलियारों से आम जनमानस से जुड़ी हर ख़बर पर पैनी नज़र, । राजनीति के हर दांव पेंच से वाकिफ, 13...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited