बिहार में प्यार-मोहब्बत की बातें लिख नंबर मांग रहे छात्र, आंसर शीट देखकर चकरा जाएगा आपका सिर

बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में छात्रों ने अपनी कॉपियों में अजीबो-गरीब बातें लिखी है। छात्रों ने आंसर शीट में जय श्री राम के नारे लिखे हैं, तो किसी ने प्यार की परिभाषा बताया है।

bihar board answer sheet (1)

बिहार में छात्रों ने कॉपियों में लिखी अजीबोगरीब बातें।

BSEB Answer Sheet: बिहार इंटरमीडिएट (Bihar Board) परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य जारी है। ऐसे में कई आंसर शीट की तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखकर आप चक्कर खा जाएंगे। छात्रों ने परीक्षा में पास करने के लिए सही उत्तर की जगह प्यार-मोहब्बत की बातें लिखी हैं। किसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तो किसी ने नीतीश कुमार का नाम लिखा है। सोशल मीडिया पर कई आंसर शीट की तस्वीरें वायरल हैं, जिसमें छात्रों ने अलग-अलग कहानियां बयां की है।

कॉपी में लिखा मोदी-नीतीश का नाम

जानकारी के अनुसार, बिहार के जमुई में आंसर शीट मूल्यांकन का काम पूरा होने वाला है और इस सेंटर से सामने आई आंसर शीट की तस्वीरें हर किसी को हैरान कर रही है। परीक्षा में मानव भूगोल के बारे में पूछा गया था, जबकि छात्र ने इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिख दिया है।

आंसर शीट देख सिर पकड़ लेंगे

इसके अलावा भी छात्रों ने कई अजीबो-गरीब कारनामें किए हैं। किसी ने प्यार भरी बातें लिखी है, तो किसी ने राम भजन। एक छात्र ने अपनी आंसर शीट में 'अवध में एक दिन ऐसा आया.....' इस गाने की लाइनें लिखी है। दूसरे छात्र ने अपनी कॉपी में जय श्री राम और सीता माता की जय के नारे लगाए हैं।

आंसर शीट में प्यार-मोहब्बत की बातें

बिहार बोर्ड की परीक्षा में ओमीय और अन-ओमीय में अंतर पूछा गया था, जिसके जवाब में एक छात्र ने लिखा है, 'जैसा कि हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता और जब होता तो बहुत जबरदस्त होता है... इसे अन ओमीय कहा जाता है।' साथ ही स्टूडेंट ने आंसर शीट चेक करने वाले से अच्छे नंबर देने का अनुरोध किया।

छात्रा ने पिता की मौत का दिया हवाला

एक छात्रा ने कहा कि उसके सिर पर चोट लग गई है, जिस वजह से वह पढ़ाई नहीं कर सकी। वहीं, एक अन्य छात्रा ने अपने पिता की मौत का हवाला दिया और बोर्ड परीक्षा में नंबर देने की गुहार लगाई। उसने लिखा, 'आपको विश्वास नहीं होगा, मेरे पिताजी का निधन हो गया है, 10 दिन हुआ है। मैंने कुछ नहीं पढ़ा है। आप प्लीज मुझे नंबर दे दीजिए।'

कुछ इस तरह की बातें बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्रों ने अपनी कॉपियों में लिखी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited