सचिन, कोहली, रोहित और सहवाग, बिहारी लड़के ने सबको पछाड़ा; वनडे में रचा इतिहास

बिहार में समस्तीपुर की ओर से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी को लोग बिहार का सचिन भी कहते हैं। बिहार के इस सचिन ने जो कारनामा कर दिखाया है, उसे देखते हुए कोई भी कह सकता है कि इस उम्र में उनकी तुलना महान सचिन तेंदुलकर से हो रही है तो यह गलत नहीं है।

वैभव सूर्यवंशी

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। लेकिन इस खेल के लिए विशेष टैलेंट की जरूरत होती है। यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर को आज क्रिकेट का भगवान कहते हैं। विराट कोहली क्रिकेट के किंग हैं, रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर हैं। मुल्तान के सुल्तान विरेंद्र सहवाग भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन बिहार में समस्तीपुर एक लड़के ने इन सभी लीजेंड्स को पछाड़ दिया है। आइए और जानते हैं युवक की उपलब्धि के बारे में -

बिहार में इन दिनों रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है। इस कॉम्पटीशन के तहत रविवार को समस्तीपुर के बैट्समैन वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 178 गेंदों की पारी में 332 रन बना डाले। वैभव यह शानदार पारी खेलने के बाद नाबाद लौटे, किसी भी गेंदबाज के पास वो गेंद ही नहीं थी, जो उन्हें छका कर उनकी विकेट ले सके।

तोड़ा इनका रिकॉर्डइससे पहले साल 2002 में काउंटी क्रेकट के फर्स्ट क्लास के वनडे मैच में सरे की ओर सबसे बड़ी पारी खेली गई थी। उस समय सरे के बल्लेबाज अली ब्राउन ग्लेमोर्गन के खिलाफ 268 रन की बड़ी पारी खेली थी।

इंटरनेशनल में रोहित सबसे आगेइंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे के इतिहास की सबसे बड़ी पारी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी 264 रन की पारी खेली थी। उस मैच में कप्तान रहे विराट कोहली ने भी 66 रन की पारी खेली थी।

ज्ञात हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कराए जा रहे इस टूर्नामेंट में तीसरा शतक लगाने वाले वैभव पहले भारतीय हैं। बता दें कि वनडे इतिहास में तीहरा शतक अब तक सिर्फ एक बार लगा था, वह भी ब्लाइंड क्रिकेट में। ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो ने 14 जून 2022 को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 140 गेंदों का सामना कर 309 रन बनाए थे।

End Of Feed