Bihar Bridge Collapse: बिहार के मधुबनी में गिरा पुल, 9 दिन के अंदर पांचवां ब्रिज हुआ धाराशाही

Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल निर्माण में इस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है कि पूछिए मत, पिछले 9 दिनों में 5 पुल गिर चुके हैं। ताजा मामला बिहार के मधुबनी से हैं। जहां एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है।

बिहार के मधुबनी में पुल गिरा

मुख्य बातें
  • बिहार के कई जिलों में गिर चुका है पुल
  • पुल निर्माण में लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
  • हाल में पांच पुल ले चुके हैं जल समाधि!
Bihar Bridge Collapse: बिहार भले ही नीतीश कुमार और उनकी NDA की सरकार भले ही ये दावा करते हों कि सुशासन की सरकार। भ्रष्टाचार नहीं होता है। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से पुल गिर रहे हैं। उससे ऐसा लगता है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है। अब बिहार के मधुबनी जिले में एक पुल गिर गया है। बिहार में पिछले 9 दिनों में पांच पुल धाराशाही हो चुके हैं।

मधुबनी में गिरा निर्माणाधीन पुल

बिहार के मधुबनी क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन पुल ढह गया। पिछले नौ दिनों में राज्य में इस तरह की यह पांचवीं घटना है। यह घटना मधुबनी जिले के भेजा थाने के मधेपुर प्रखंड में हुई जहां 75 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन था। 3 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल 2021 से निर्माणाधीन था। इसका निर्माण बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था।
End Of Feed