Train Cancel List: बिहार रेल हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट बदला

Bihar Train Accident: बिहार में भीषण रेल हादसे के बाद 10 से ज्याद ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, 21 ज्यादा ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। बता दें इस रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 100 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए।

Train Cancel List: बिहार रेल हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट बदला

North East Express Accident Latest Update: बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार को (12506) दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं। इस रेल हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 100 अन्य लोग घायल हुए हैं।

बता दें बक्सर में यह रेल हादसा बुधवार को रात नौ बज कर करीब 53 मिनट पर हुआ, जिसमें एसी टियर-3 के कम से कम दो डिब्बे पलट गए जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है।

रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि ''ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा।'' वहीं, रेल मंत्री वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की है। मंत्री ने कहा कि राहत व बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच की गई है।

End Of Feed