बिहार में Land for Job Scam: राबड़ी के घर तक CBI जांच की आंच, बोली RJD- 2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे...यह इसी की बौखलाहट

वैसे, जैसे ही राजद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इस बारे में खबर हुई वे भारी संख्या में उनके आवास के पास जुटने को पहुंचने लगे।

बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच की आंच पूर्व मुख्यंत्री राबड़ी देवी के घर तक जा पहुंची है। सोमवार (छह मार्च, 2023) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उनके पटना स्थित आवास पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में सीबीआई ने बताया, "सीबीआई लैंड फॉर जॉब केस में देवी के पटना स्थित आवास पहुंची।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोई रेड या छापेमारी नहीं है। सीबीआई का दस्ता पुराने केस में जांच-पड़ताल के लिए राबड़ी के आवास पहुंचा है। इस बीच, घर पर छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद बताए गए, जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप वहां से निकल कर विधानसभा निकल गए।

रोचक बात है कि यह घटनाक्रम सोमवार को तब देखने को मिला जब विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था। हालांकि, देवी के आवास के बाहर जुटे राजद के नेताओं ने दावा किया, "केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। 2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे...इसके संकेत मिलने लगे हैं, लिहाजा उनमें बौखलाहट आने लगी है। हालिया कार्रवाई इसी के तहत की जा रही है। देश की हुकमूत चीजों का जो गलत इस्तेमाल कर रही है...वह देश और बिहार अच्छे से देख और समझ रहा है।

वहीं, मीसा ने एक हिंदी चैनल को स्पष्ट किया कि सीबीआई टीम छापेमारी नहीं बल्कि पूछताछ के लिए वहां पहुंची, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा है कि आरोप है इसलिए सीबीआई जांच कर रही है...सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।जानकारी के मुताबिक, 15 मार्च 2023 को लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited