बिहार में Land for Job Scam: राबड़ी के घर तक CBI जांच की आंच, बोली RJD- 2014 वाले 2024 में नहीं आएंगे...यह इसी की बौखलाहट

वैसे, जैसे ही राजद के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इस बारे में खबर हुई वे भारी संख्या में उनके आवास के पास जुटने को पहुंचने लगे।

बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाले की जांच की आंच पूर्व मुख्यंत्री राबड़ी देवी के घर तक जा पहुंची है। सोमवार (छह मार्च, 2023) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उनके पटना स्थित आवास पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में सीबीआई ने बताया, "सीबीआई लैंड फॉर जॉब केस में देवी के पटना स्थित आवास पहुंची।"

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोई रेड या छापेमारी नहीं है। सीबीआई का दस्ता पुराने केस में जांच-पड़ताल के लिए राबड़ी के आवास पहुंचा है। इस बीच, घर पर छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद बताए गए, जबकि बड़े बेटे तेज प्रताप वहां से निकल कर विधानसभा निकल गए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed